पटना:हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में कटिहार के 15 मजदूरों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद जीवकोपार्जन के लिए पलायन को लेकर बिहार में सियासी दंगल शुरू हो गई है.देश में सबसे अधिक पलायन बिहार से ही होता है. बिहार के लोग पढ़ने से लेकर रोजगार तक के लिए पलायन करते है. बड़ी संख्या में मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं. हालांकि सही आंकड़ा किसी के पास नहीं है.
पलायन पर बिहार में सियासी दंगल, पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर साध रहे निशाना
देश में सबसे अधिक पलायन बिहार से ही होता है. बिहार के लोग पढ़ने से लेकर रोजगार तक के लिए पलायन करते हैं.
बीजेपी मंत्री विनोद सिंह का बयान
पलायन पर बोले बीजेपी मंत्री विनोद सिंह
बीजेपी के पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री विनोद सिंह दावा कर रहे हैं कि बिहार में पर्याप्त रोजगार है. बिहार से लोग अब पलायन नहीं कर रहे हैं. पलायन लालू-राबड़ी शासनकाल में हुआ करता था.
विशेषज्ञ कहते हैं कि यह संख्या लाखों में है. कई साल पहले पटना के ए.एन.सिन्हा इंस्टीट्यूट ने पलायन को लेकर स्टडी की थी. लेकिन नीतीश सरकार के द्वारा कोई स्टडी नहीं करवाई गयी है.