बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिन कटे रुला रहा है प्याज: JDU ने केंद्र सरकार पर छोड़ा 'तीर', कहा- केंद्र ले जिम्मेदारी - nda

प्याज के दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार को प्याज को लेकर पहल करनी चाहिए. लोगों की गाढ़ी कमाई प्याज खरीदने में जा रही है. ये चिंता का विषय है. केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है.

बिन कटे रुला रहा प्याज
बिन कटे रुला रहा प्याज

By

Published : Dec 1, 2019, 6:35 PM IST

पटना:बिहार समेत देशभर में प्याज की कीमत लगातार बढ़ रही है. पटना में प्याज का खुदरा भाव 70 से 80 रुपये किलो है. वहीं, थोक में भी प्याज की कीमत कम नहीं है. इन सबके बावजूद बिस्कोमान लोगों को सस्ती कीमतों पर प्याज मुहैया करा रहा था. लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण बिस्कोमान ने प्याज की बिक्री बंद कर दी. इसको लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगा है.

बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील सिंह ने इस बाबत कहा कि हम जिला प्रशासन के नियमों का पालन नहीं कर सकते. इसके चलते हमें प्याज की बिक्री बंद करनी होगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यदि राज्य सरकार लोगों को सस्ती कीमत पर प्याज उपलब्ध कराती, तो शायद ही हमें प्याज बेचना पड़ता. लोगों को सस्ता प्याज उपलब्ध कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.

पटना से अरविंद की रिपोर्ट

लालू के ट्वीट और पार्टी का स्टैंड
प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मोदी-पासवान-नीतीश राज में फिर.. पिअजवा अनार हो गईल बा...' वहीं, पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए
की सरकार, जब भी देश में बनती है तो प्याज की कीमतों में काफी तेजी से इजाफा होता है. लालू जी का ट्वीट गरीबों के हित के लिए है, जब भी गरीब आफत में होते हैं. वो उनके साथ खड़े हो जाते हैं.

जदयू ने केंद्र सरकार पर मढ़ा आरोप
प्याज के दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार को प्याज को लेकर पहल करनी चाहिए. लोगों की गाढ़ी कमाई प्याज खरीदने में जा रही है. ये चिंता का विषय है. केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details