पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया से लगाव जगजाहिर है. लेकिन जिस प्रकार से उन्होंने सस्पेंस क्रिएट करते हुए सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत दिए. उसके बाद बिहार में भी बयानबाजी शुरू है. मंत्री संजय झा ने कहा कि कहीं न कहीं नियंत्रण होना जरूरी है क्योंकि जिस प्रकार से कंटेंट आ रहे हैं. वो चिंताजनक है. तो वहीं कांग्रेस के विधायक अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को भद्दी टिप्पणियां में मिलने लगी थी और उसी से आहत हो गए.
बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि अभी कुछ क्लियर नहीं है कि प्रधानमंत्री सोशल मीडिया छोड़ेंगे कि नहीं. यह तो रविवार को ही पता चलेगा. संजय झा ने कहा कि जहां सोशल मीडिया से तुरंत जानकारी मिल जाती है. वहीं सोशल मीडिया पर जिस प्रकार से कंटेंट आ रहे हैं वह चिंताजनक है.
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
इस बाबत पूर्व मंत्री और विधायक अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा सोशल मीडिया के इस्तेमाल से ही प्रधानमंत्री बने हैं. अब भद्दी-भद्दी टिप्पणियां मिल रही है. इससे वो आहत हैं. यहा कारण है कि पीएम मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने का मन बना लिया है.