बिहार

bihar

ETV Bharat / state

#SheInspiresUs की वजह से PM मोदी छोड़ेंगे Social Media, बिहार में नेताओं ने दी ये प्रतिक्रिया

पीएम मोदी का सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर किये गए ट्वीट का सस्पेंस दूर करते हुए साफ किया कि उन्होंने इसे छोड़ने की बात क्यों की. इससे पहले बिहार में जदयू और कांग्रेस नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसके कई कारण हो सकते हैं.

पीएम मोदी ने दूर किया सस्पेंस
पीएम मोदी ने दूर किया सस्पेंस

By

Published : Mar 3, 2020, 5:38 PM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया से लगाव जगजाहिर है. लेकिन जिस प्रकार से उन्होंने सस्पेंस क्रिएट करते हुए सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत दिए. उसके बाद बिहार में भी बयानबाजी शुरू है. मंत्री संजय झा ने कहा कि कहीं न कहीं नियंत्रण होना जरूरी है क्योंकि जिस प्रकार से कंटेंट आ रहे हैं. वो चिंताजनक है. तो वहीं कांग्रेस के विधायक अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को भद्दी टिप्पणियां में मिलने लगी थी और उसी से आहत हो गए.

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि अभी कुछ क्लियर नहीं है कि प्रधानमंत्री सोशल मीडिया छोड़ेंगे कि नहीं. यह तो रविवार को ही पता चलेगा. संजय झा ने कहा कि जहां सोशल मीडिया से तुरंत जानकारी मिल जाती है. वहीं सोशल मीडिया पर जिस प्रकार से कंटेंट आ रहे हैं वह चिंताजनक है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

कांग्रेस की प्रतिक्रिया
इस बाबत पूर्व मंत्री और विधायक अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा सोशल मीडिया के इस्तेमाल से ही प्रधानमंत्री बने हैं. अब भद्दी-भद्दी टिप्पणियां मिल रही है. इससे वो आहत हैं. यहा कारण है कि पीएम मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने का मन बना लिया है.

संजय झा, जल संसाधन मंत्री, बिहार

प्रेमचंद्र मिश्रा बोले-हम नहीं चाहते कि PM मोदी छोड़े सोशल मीडिया, छोड़ना है तो छोड़े विद्वेष और गलत वादे

She Inspires Us- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर किए अपने ट्वीट का खुलासा कर दिया है. दरअसल, वुमन्स डे को लेकर पीएम मोदी ने सोमवार की शाम को ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया छोड़ने की बात कही थी. इस बाबत मंगलवार को उन्होंने ट्वीट पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'इस महिला दिवस, मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंपूंगा जिनके जीवन और काम ने हमें प्रेरित किया है. ये उन्हें लाखों को प्रेरित करने के लिए मोटिवेट करेगा'

सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर किया गया ट्वीट

यह भी पढ़ें-RJD ने बताया PM मोदी क्यों छोड़ रहे हैं Social Media, करार दिया इसे BJP की साजिश

'क्या आप वो महिला हैं या आप ऐसी किसी महिला को जानती हैं, जिन्होंने आपको प्रेरित किया हो?' अपनी ऐसी ही कहानी को साझा करें. इसके साथ #SheInspiresUs'

ABOUT THE AUTHOR

...view details