बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्‍यपाल लालजी टंडन और CM नीतीश कुमार ने लोगों को दी ईद की मुबारकबाद - Tejashwi Yadav

राज्‍यपाल लालजी टंडन, सीएम नीतीश कुमार के अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी ईद की मुबारकबाद दी है.

नीतीश कुमार, लाल जी टंडन, तेजस्वी यादव

By

Published : Jun 5, 2019, 8:44 AM IST

पटना: बिहार में हर तरफ आज धूमधाम से ईद-उल-फितर मनाई जा रही है. लोग मुस्लिम समुदाय को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल लाल जी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने सबको ईद की मुबारक बाद दी है.

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा है 'सभी देशवासियों, खास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों, को ईद मुबारक। रमजान के महीने के समापन का यह त्योहार परोपकार और भाईचारे की भावना में हमारे विश्वास को मजबूत बनाता है. यह शुभ दिन हम सब के परिवारों में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए — राष्ट्रपति कोविन्द'

राज्यपाल का बधाई संदेश

वहीं, बिहार के राज्‍यपाल लालजी टंडन ने ईद का त्‍योहार प्रेम, भाईचारा व उल्‍हास के साथ मनाने की अपील की है, ताकि राष्‍ट्रीयता व सामाजिक सद्भाव सुदृढ़ हो. राज्‍यपाल ने दुआ की है कि राज्‍य में सुख-शांति व समृद्धि के भाव महफूज रहें, ताकि बिहार लगातार तरक्‍की की राह पर आगे बढ़ता रहे.

सीएम नीतीश ने दी मुबारकबाद

सीएम नीतीश कुमार ने भी ईद पर बधाई संदेश दिया है. पवित्र रमजान माह में की गई इबादत और रोजे से रोजेदारों के घर-परिवार के साथ प्रदेश व देश में शांति व समृद्धि आए तथा समाज में अमन-चैन व भाइचारा कायम रहे. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि खुदा हम सबों पर रहमतों की बारिश करें। हम सबों का जीवन सुख-शांति व समृद्धि से भरा हो.

तेजस्वी ने ट्वीट कर दी बधाई

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्विटर पर ईद की बधाई दी, उन्होंने लिखा 'दुनिया भर में सभी को ईद मुबारक! अल्लाह इस धन्य अवसर पर सबको अधिक खुशी, प्रेम, ज्ञान, दया, शांति और समृद्धि प्रदान करें!

उपेंद्र कुशवाहा ने ईद पर दी बधाई

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट कर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी' आप सभी को भाईचारा, अमन और सौहार्द का संदेश देने वाला पवित्र त्यौहार #ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद. #ईद मुबारक के शुभ अवसर पर आप सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि की दुआ करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details