बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सम्राट अशोक और औरंगजेब की तुलना पर सियासी घमासान, JDU की नाराजगी के बाद BJP ने लेखक पर दर्ज कराया FIR - सम्राट अशोक पर सियासी संग्राम

पद्मश्री से सम्मानित लेखक दया प्रकाश सिन्हा (Daya Prakash Sinha) ने जब से सम्राट अशोक पर विवादित बयान (Controversial Statement on Emperor Ashoka) दिया है. बिहार में सम्राट अशोक पर सियासी संग्राम छिड़ गया है. एक ओर जहां बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने मोर्चा खोल दिया है, वहीं दूसरी ओर अलग-अलग संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं.

सम्राट अशोक पर सियासी संग्राम
सम्राट अशोक पर सियासी संग्राम

By

Published : Jan 13, 2022, 10:47 PM IST

पटना:सम्राट अशोक और औरंगजेब की तुलना (Comparison Between Ashoka and Aurangzeb) के बाद बिहार में जगह-जगह पर लेखक दया प्रकाश सिन्हा के खिलाफ प्रदर्शन (Protest Against Daya Prakash Sinha) हो रहे हैं. जेडीयू और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के विरोध के बाद अब बीजेपी ने साफ कर दिया है कि उनसे पार्टी का कोई संबंध नहीं है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल(BJP State President Sanjay Jaiswal) ने तो थाने में मुकदमा भी दर्ज करा दिया है.

ये भी पढ़ें: लेखक दया प्रकाश सिन्हा के खिलाफ पटना में FIR, बिहार BJP अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दर्ज करवाया मामला

विरोध की वजह भी बहुत वाजिब है, क्योंकि मौर्य राजवंश के जिस सम्राट अशोक ने हमें राष्ट्र चिह्न दिया और अपने पराक्रम से अखण्ड भारत पर राज किया. जिनकी वीरता ही उनकी जाति थी, करुणा उनकी पहचान बनी और मानव सेवा ही उनका धर्म था. उन पर रिटायर्ड आईएएस और लेखक दया प्रकाश सिन्हा ने बेहद ओछी टिप्पणी की है.

देखें रिपोर्ट

दरअसल, पद्मश्री से सम्मानित दया प्रकाश सिन्हा ने सम्राट अशोक पर विवादित बयान देते हुए उनकी तुलना क्रूर औरंगजेब से कर दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दया प्रकाश सिन्हा ने कहा था, 'सम्राट अशोक क्रूर, कामुक और बदसूरत थे. उन्होंने अशोक को भाई का हत्यारा बताकर उनकी तुलना क्रूर औरंगजेब से कर दी. उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक बेहद बदसूरत और कामुक थे. देश के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के पाठ्यक्रमों में सम्राट अशोक के उजले पक्ष को ही शामिल किया गया है, जबकि उनकी असलियत इससे अलग भी थी. श्रीलंका के तीन बौद्ध ग्रंथों का उन्होंने हवाला देकर ये बयान दिया था.'

ये भी पढ़ें:सम्राट अशोक पर BJP नेता के विवादित बयान पर बोले ललन सिंह- 'ऐसे व्यक्ति का वापस लें पद्मश्री

लेखक की इस टिप्पणी के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. कथित तौर पर बीजेपी के कल्चरल सेल के संजोयक और पद्मश्री दया प्रकाश सिन्हा के खिलाफ नेताओं ने मोर्चा खोल दिया. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) और उपेंद्र कुशवाहा ने विरोध जताते हुए उनसे पद्मश्री वापस लेने की मांग की.

"सम्राट अशोक के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति किसी सम्मान के लायक नहीं है. इनके खिलाफ मोदी सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए, महामहिम राष्ट्रपति से आग्रह करता हूं कि इनका पद्मश्री और सभी अन्य पुरस्कार रदद् करें और बीजेपी इन्हें निष्कासित करें"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

"यह अमर्यादित टिप्पणी है. पूरे देश में इसको लेकर आक्रोश है. यदि पार्टी कार्रवाई नहीं करती है तो उन्हें भी नुकसान उठाना पड़ सकता है. जिस प्रकार से सम्राट अशोक की औरंगजेब से अभद्र ढंग से तुलना की गई है, ऐसे व्यक्ति से पुरस्कार भी वापस ले लेना चाहिए"- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जेडीयू संसदीय बोर्ड

ये भी पढ़ें-बीजेपी नेता के सम्राट अशोक को लेकर दिए बयान पर भड़के जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा, कहा- पार्टी करे कार्रवाई

उधर, बीजेपी के एक अन्य सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने इसे जाति से जोड़ दिया. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि सम्राट अशोक का अपमान सिर्फ इसलिए कर रहें है कि वह पिछड़ी जाति से थे. ऐसे सामंती लोग नहीं चाहते हैं कि कोई दलित/आदिवासी/पिछड़ा का बच्चा सत्ता के शीर्ष पर बैठे.

हालांकि जैसे ही सम्राट अशोक की औरंगजेब से तुलना करने वाले दया प्रकाश सिन्हा के ताल्लुक बीजेपी से होने की बात सामने आई, संजय जायसवाल से लेकर सुशील मोदी तक सामने आ गए. दावा किया कि लेखक से पार्टी का कोई संबंध नहीं है.

ये भी पढ़ें: NDA में सम्राट अशोक Vs औरंगजेब: BJP बोली- लेखक दया प्रकाश सिन्हा का BJP से कोई संबंध नहीं

संजय जायसवाल ने तो दया प्रकाश के खिलाफ पटना के कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज करवा दिया है, लेकिन इसके बावजूद बिहार में सम्राट अशोक पर की गई इस अमर्यादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. तमाम जगहों पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. फुले समता परिषद ने लेखक पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है. नेताओं ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर लेखक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो देशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details