बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाजपा मुक्त देश बनाने की मुहिम को लेकर बिहार में सियासी संग्राम

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जहां कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का आह्वान किया था, वहीं अब भाजपा विरोधी खेमे की ओर से भाजपा मुक्त भारत बनाने की बात शुरू हो गई है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के आह्वान पर भाजपा खेमे में बेचैनी है. पार्टी ने भाजपा मुक्त भारत बनाने में जुटे लोगों को भ्रष्टाचारी करार दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 1, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 10:30 PM IST

पटना : लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनीतिक दलों की बड़ी भूमिका होती है और दलों को संवैधानिक अधिकार भी हासिल हैं. हाल के कुछ वर्षों में सियासत के नए रंग देखने को मिल रहे हैं. भाजपा 'कांग्रेस मुक्त भारत' बनाने की बात लंबे समय से करती आ रही है तो अब भाजपा विरोधी खेमा भी 'भाजपा मुक्त भारत' बनाने की बात कह रहा है. (campaign to make BJP free country) इसके लिए तमाम दलों को एक फोरम पर आने का आह्वान भी किया जा रहा है. (kcr s call for BJP free country) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने तो पटना में संवाददाता सम्मेलन में भी ये बात कही.

ये भी पढ़ें :-'दूल्हा' की बात कहते रहे KCR और मुस्कुराते रहे नीतीश, 'ना' नहीं किया

मेक इन इंडिया सिर्फ नारा बनकर रह गया :तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बिहार दौरे पर आए थे. के चंद्रशेखर राव ने कहा था कि मेक इन इंडिया सिर्फ नारा बनकर रह गया है और आज की तारीख में हम चीन जैसे देशों पर निर्भर हैं. यहां तक कि तिरंगा भी चीन से ही मंगवाया जा रहा है. राव ने कहा कि देश को अगर मुकाम पर पहुंचाना है तो भाजपा मुक्त भारत बनाना होगा. इसके लिए सभी दलों को एकजुट होने की जरूरत है.

राव के बयान पर भाजपा ने किया पलटवार :के चंद्रशेखर राव के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने कहा है कि भाजपा मुक्त भारत बनाने वाले लोग भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं. मेरी पार्टी कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की बात कहती है, इसका मतलब यह हुआ कि हम देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करना चाहते हैं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया था. भाजपा विरोधी जो लोग भाजपा मुक्त भारत बनाने की बात कह रहे हैं वह भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं और भ्रष्टाचारियों का एक समूह है जो ऐसे नारे गढ़ रहा है उन्हें अपने मुंह से बोलने से कामयाबी मिलने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ें :-तेलंगाना के CM ने की लालू यादव से मुलाकात, राबड़ी आवास में KCR का गर्मजोशी से स्वागत

"देश के लिए ये लोग बहुत बड़ा खतरा खड़ा कर रहे हैं, ये धर्म की बात बोलेंगे, लोगों को भावुक बनाएंगे. अपनी चिल्लर-पल्लर राजनीतिक लाभ के लिए सारे देश को तोड़ा जा रहा है. ये कहां तक सही है. इससे देश का कितना बड़ा खतरा बढ़ेगा. इसीलिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर बीजेपी मुक्त भारत की बात करनी चाहिए, इसे हासिल करना चाहिए, तभी देश फिर से खड़ा हो पाएगा." - के. चंद्रशेखर राव, मुख्यमंत्री तेलंगाना

Last Updated : Sep 1, 2022, 10:30 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details