बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'विशेष' पर बिहार में सियासी घमासान, RJD के दावे पर JDU बोली- पहले अपने कार्यकाल का हिसाब दें तेजस्वी - बिहार की खबरें

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी के बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

special_status
special_status

By

Published : Sep 28, 2021, 4:46 PM IST

पटना:बिहार में विशेष राज्य के मुद्दे पर सियासी घमासान छिड़ा है. राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) पर हमला बोलते हुए उन्हें विशेष राज्य के दर्जे पर बिहार की जनता को धोखा देने वाला करार दिया है. दूसरी तरफ जदयू ( JDU ) ने राजद पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें पहले अपने काम का हिसाब देना चाहिए और नीतीश कुमार के विकास कार्य देखने चाहिए, उसके बाद ही कोई बयान देना चाहिए.


दरअसल, जब से बिहार के वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र यादव ने विशेष राज्य ( Special Status ) के मुद्दे पर सरकार का स्टैंड साफ किया है, तब से बिहार में सियासी घमासान छिड़ गया है. विजेंद्र यादव ने मंगलवार को कहा था कि कि हम लंबे समय से विशेष राज्य का दर्जा अपने राज्य के लिए मांग रहे हैं लेकिन उसका कोई फायदा आज तक नहीं हुआ. अब हम विशेष पैकेज को लेकर अपनी मांग उठा रहे हैं ताकि बिहार विकास के पैमाने पर तेजी से उभरते राज्य के तौर पर अपनी दौड़ कायम रख सकें.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- HAM ने की मांग, विशेष राज्य के दर्ज के लिए डेलिगेशन लेकर PM से मिलें CM नीतीश

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कुमार को थका हुआ मुख्यमंत्री करार दिया और कहा कि अगर हमारे पास 40 में से 39 सीटें अगले चुनाव में आएंगी तो देश के प्रधानमंत्री बिहार आकर विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा करेंगे. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार सरकार ने राज्य की 12 करोड़ जनता को धोखा दिया है. यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हमेशा थका हुआ मुख्यमंत्री कहा है.

इधर, बिहार के पूर्व मंत्री और जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल पर बड़ा पलटवार किया है. नीरज कुमार के कहा कि तेजस्वी यादव को यह भी बताना चाहिए कि जितने दिन वह बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे, उस दौरान उन्होंने कौन-कौन से काम किए. तेजस्वी को पॉलिटिकल टूरिस्ट बताते हुए नीरज कुमार ने कहा कि बिहार तेजी से विकास करता हुआ राज्य है और इस श्रेणी में हमें विकास कार्यों के लिए विशेष पैकेज की जरूरत है, जिसके लिए बिहार के वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र यादव ने मंगलवार को अपनी बात रखी थी.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, कहा- हमारी सरकार बनी तो लेंगे विशेष राज्य का दर्जा

उन्होंने बताया कि हम बिहार को लगातार तेजी से विकसित हो रहे राज्यों की श्रेणी में रखने के लिए केंद्र से विशेष पैकेज की मांग कर रहे हैं लेकिन नेता प्रतिपक्ष को यह बात समझ में नहीं आएगी. हालांकि विशेष राज्य को लेकर पूछे गए सवाल पर नीरज कुमार ने जानकारी नहीं होने की बात कही.

इससे यह स्पष्ट है कि अब जदयू विशेष राज्य का मुद्दा छोड़ चुका है और यही वजह है कि विपक्ष सीधे मुख्यमंत्री पर हमले बोल रहा है. गौरतलब है कि जातीय जनगणना को लेकर भी भाजपा के रुख की वजह से जदयू पशोपेश में है क्योंकि भाजपा ने एक तरह से स्पष्ट किया है कि जातीय जनगणना अगर किसी राज्य को करानी है तो अपने स्तर से करा सकता है लेकिन केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर अपनी बात कह चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details