पटना:जेडीयू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को 'पीएम मैटेरियल' (PM Material) क्या बताया, सूबे की सियासत गरमा गई है. जेडीयू राष्ट्रीय परिषद (JDU National Council) की बैठक में पास हुए इस प्रस्ताव को विपक्ष ने हास्यास्पद करार दिया है. हालांकि सहयोगी बीजेपी के मुताबिक इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
ये भी पढ़ें: नीतीश जिसे बता रहे 'फालतू'... उसी 'मिशन' पर काम करने के लिए मिले JDU के दो दिग्गज
जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के बड़े नेताओं ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताने पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा (Congress Spokesperson Prem Chandra Mishra) ने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार बिहार में बीजेपी के सहयोग से सरकार चलाते हैं और दूसरी तरफ लोगों को यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि वह बीजेपी की हर बात से सहमत नहीं है. वे कहते हैं कि इन्हीं सब वजहों से जेडीयू अपनी राजनीतिक विश्वसनीयता खो चुका है.
वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री तो दूर की बात है सीएम बनने लायक भी नहीं छोड़ा. वे सिर्फ पलटीमार मैटेरियल बनकर रह गए हैं.