बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM मैटेरियल: RJD ने नीतीश को बताया 'पलटीमार मैटेरियल' तो BJP बोली- समर्थन होने से बनता है प्रधानमंत्री - आरजेडी ने नीतीश कुमार को बताया पलटीमार मैटेरियल

जेडीयू राष्ट्रीय परिषद (JDU National Council) की बैठक में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को 'पीएम मैटेरियल' (PM Material) बताए जाने के बाद एक बार फिर बिहार में जबरदस्त सियासत शुरू हो गई है. आरजेडी और कांग्रेस ने जहां जोरदार हमला बोला, वहीं बीजेपी ने कहा कि हर पार्टी अपने नेता की ब्रांडिंग करती है लेकिन प्रधानमंत्री बनने के लिए संख्या बल जरूरी होता है.

PM मैटेरियल
PM मैटेरियल

By

Published : Aug 30, 2021, 5:19 PM IST

पटना:जेडीयू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को 'पीएम मैटेरियल' (PM Material) क्या बताया, सूबे की सियासत गरमा गई है. जेडीयू राष्ट्रीय परिषद (JDU National Council) की बैठक में पास हुए इस प्रस्ताव को विपक्ष ने हास्यास्पद करार दिया है. हालांकि सहयोगी बीजेपी के मुताबिक इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

ये भी पढ़ें: नीतीश जिसे बता रहे 'फालतू'... उसी 'मिशन' पर काम करने के लिए मिले JDU के दो दिग्गज

जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के बड़े नेताओं ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताने पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा (Congress Spokesperson Prem Chandra Mishra) ने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार बिहार में बीजेपी के सहयोग से सरकार चलाते हैं और दूसरी तरफ लोगों को यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि वह बीजेपी की हर बात से सहमत नहीं है. वे कहते हैं कि इन्हीं सब वजहों से जेडीयू अपनी राजनीतिक विश्वसनीयता खो चुका है.

देखें रिपोर्ट

वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री तो दूर की बात है सीएम बनने लायक भी नहीं छोड़ा. वे सिर्फ पलटीमार मैटेरियल बनकर रह गए हैं.

ये भी पढ़ें:उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद बोले KC त्यागी, CM नीतीश प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं

हालांकि नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताने से बीजेपी (BJP) परेशान नहीं दिख रही है. पार्टी नेता नवल किशोर यादव (BJP Leader Nawal Kishore Yadav) ने जेडीयू के इस प्रस्ताव का बचाव करते हुए कहा कि हर पार्टी को अपने नेता की ब्रांडिंग करने का अधिकार है. अगर जेडीयू अपने नेता नीतीश कुमार की ब्रांडिंग कर रहा है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

बीजेपी नेता ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तो खुद स्वीकार कर रहे हैं कि उनके नेता में पीएम बनने के गुण हैं, लेकिन वे पीएम कैंडिडेट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वैसे भी प्रधानमंत्री बनने के गुण होने से क्या होता है, आपके पास इतनी राजनीतिक हैसियत और इतनी राजनीतिक शक्ति होनी चाहिए कि आप केंद्र में सरकार बना सकें. इसलिए पार्टी सारी बातों को स्वीकार करते हुए अगर अपने नेता की ब्रांडिंग कर रही है तो इसे उसी रूप में देखा जाना चाहिए.

आपको बताएं कि रविवार को पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ये प्रस्ताव पारित किया गया है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पीएम मैटेरियल हैं. हालांकि साथ ही ये भी कहा गया कि वे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details