बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मांझी के NDA में जाने पर नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, 'कही है खुशी तो कहीं गम' - नीतीश कुमार

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के एनडीए में शामिल होने की घोषणा को जेडीयू के नेताओं ने स्वागत किया है. वहीं, 'हम' के कुछ नेता इसका विरोध कर रहे हैं, इस पर 'हम' ने दो नेताओं को निष्कासित कर दिया है.

NDA
NDA

By

Published : Sep 2, 2020, 9:31 PM IST

पटना: जीतन राम मांझी के एनडीए में शामिल होने को जेडीयू के नेताओं ने स्वागत किया है. जेडीयू ने कहा है कि इससे एनडीए को लाभ मिलेगा. लेकिन 'हम' के कुछ नेताओं ने मांझी के एनडीए में जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. औरंगाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि हम लोग महागठबंधन नहीं छोड़ेंगे. वहीं विरोध करने पर मांझी ने उपेंद्र प्रसाद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि गरीब तबकों में जीतन राम मांझी का प्रभाव है. इसका लाभ एनडीए और जेडीयू को मिलेगा. वहीं, 'हम' के कुछ नेताओं ने मांझी के एनडीए में जाने का विरोध करना शुरू कर दिया है. 'हम' के टिकट पर महागठबंधन के तरफ से औरंगाबाद लोकसभा का चुनाव से लड़ने वाले उपेंद्र प्रसाद ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि हम महागठबंधन नहीं छोड़ेंगे. विरोध करने पर उपेंद्र प्रसाद को पार्टी से निष्कासित भी कर दिया गया है. इसी तरह नालंदा से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अशोक आजाद को भी विरोध करने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

पेश है रिपोर्ट

मांझी का एनडीए में आना था तय
जीतन राम मांझी महागठबंधन से पहले ही अलग हो चुके थे. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी की थी. उसके बाद माना जा रहा था कि एनडीए में शामिल होंगे. उन्होंने इसकी घोषणा बुधवार को कर दी. वहीं, 'हम' के प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि नालंदा लोकसभा उम्मीदवार अशोक आजाद और औरंगाबाद लोकसभा उम्मीदवार उपेन्द्र प्रसाद को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. दोनों को लालू प्रसाद यादव के कहने पर 'हम' ने टिकट दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details