बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ प्रभावित किसानों को नहीं मिली क्षतिपूर्ति राशि, आरोप- प्रत्यारोप जारी

बाढ़ प्रभावित किसानों को अब तक क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिली है. इसको लेकर राजद निशाना साध रही है. वहीं, कृषि मंत्री सफाई दे रहे हैं.

कृषि मंत्री
कृषि मंत्री

By

Published : Sep 3, 2020, 6:00 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 10:38 AM IST

पटना:उत्तर बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं बड़ी संख्या में किसानों के फसलों की भी क्षति हुई है. इसको लेकर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार के 20 जिलों में बाढ़ और अत्यधिक वर्षा होने से 234 प्रखंड और 3558 पंचायत में लगभग 7 लाख 59 हजार 500 हेक्टेयर में लगी फसलों का नुकसान हुआ है. सरकार ने आकलन किया है कि लगभग 999 करोड़ 67 लाख रुपये की फसल की क्षति हुई है. इसकी रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग को भेजी जाएगी.

पेश है रिपोर्ट

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है वर्तमान सरकार किसानों के साथ ठगी कर रही है. सरकार को बाढ़ प्रभावित जिले के किसानों की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसान और नौजवान का हाल बेहाल है. सरकार जो घोषणा कर रही है वो मात्र छलावा भर है. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों में अभी सर्वे तक नहीं हुआ है. किसान को अनुदान किस आधार पर दिया जाएगा? सरकार किसानों को भ्रम में डाल रही है.

'जल्द ही क्षतिपूर्ति राशि दे दी जाएगी'
राजद प्रवक्ता ने कहा कि बहुत जल्द बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. जो किसान, दलित, बेसहार और गरीबों के कल्याण के लिए काम करेगी. बाढ़ प्रभावित जिले में किसानों को अभी तक अनुदान राशि नहीं मिली है. कृषि मंत्री भले ही कुछ भी दावा कर ले. लेकिन अभी भी विभागीय प्रक्रिया के वजह से अनुदान राशि देने में विलंब हो सकती है. वहीं, कृषि मंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग की स्वीकृति के बाद अनुदान रिपोर्ट कैबिनेट में ले जाया जाएगा. निश्चित तौर पर जल्द ही किसानों को फसल क्षतिपूर्ति राशि दे दी जाएगी.
Last Updated : Sep 19, 2020, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details