बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश ने कहा- 4.5 रुपए यूनिट मिल रही बिजली, विपक्ष का जवाब- गुमराह कर रहे CM - बिहार में बिजली दर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में कहा कि आम लोगों को बिजली 4.50 रुपए प्रति यूनिट की दर से उपलब्ध कराई जा रही है. इसपर भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री सदन को गुमराह कर रहे हैं. आम लोगों को बिजली 7-8 रुपए प्रति यूनिट की दर से दी जा रही है.

electricity bill
बिजली बिल

By

Published : Feb 24, 2021, 6:25 PM IST

पटना:बिहार में बिजली बिल से आम लोग परेशान हैं. बिजली विभाग द्वारा अनाप-शनाप बिल भेजा जा रहा है. स्मार्ट मीटर को लेकर भी ढेरों शिकायतें रोज मिल रही हैं. इन सबके बीच मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि आम लोगों को 4.50 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली मुहैया कराई जा रही है. मुख्यमंत्री के बयान पर विपक्ष ने हैरानी जताई है.

यह भी पढ़ें-पूर्ण शराबबंदी के बावजूद बिहार में फल-फूल रहा शराब का सिंडीकेट

बिहार में बिजली बिल आम लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका है. विभाग द्वारा गलत बिल भेज दिया जाता है. इस बात को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सदन में स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि पहले वाले मीटर से लोगों को गलत बिल भेजे जा रहे थे और इसलिए अब स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. नीतीश ने सदन में कहा कि आम लोगों को बिजली 4.50 रुपए प्रति यूनिट की दर से उपलब्ध कराई जा रही है.

देखें रिपोर्ट

7-8 रुपए प्रति यूनिट वसूला जा रहा पैसा
भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री सदन को गुमराह कर रहे हैं. आम लोगों को बिजली 7-8 रुपए प्रति यूनिट की दर से दी जा रही है.

ईटीवी भारत इन्फोग्राफिक

"हमें तो नहीं लगता कि 4.50 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली लोगों को मिल रही है. मुख्यमंत्री अगर इस दर पर बिजली उपलब्ध करा देते हैं तो मैं उन्हें थैंक्स कहूंगा."- छोटे लाल राय, राजद विधायक

"बिहार में बिजली महंगी मिल रही है. उड़ीसा को सस्ते दर पर बिजली मुहैया कराई जा रही है. बिजली बिल में बड़ा घालमेल है. सरकार को स्थिति अस्पष्ट करनी चाहिए."- प्रेमचंद्र मिश्रा, कांग्रेस प्रवक्ता

ईटीवी भारत इन्फोग्राफिक

वन नेशन वन रेट से मिलेगी सस्ती बिजली
जदयू नेता और पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा "बिहार में बिजली की कीमत अधिक है. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वन नेशन वन रेट की वकालत की है. अगर इस नीति को स्वीकृति मिल जाती है तो आम लोगों को बिजली सस्ती मिलेगी.

"हम बिहार में आम लोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन विपक्ष के लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है. मुख्यमंत्री ने जो कहा है वह सही है अलग-अलग स्लैब में बिजली का रेट अलग-अलग है."- संजय सरावगी, भाजपा विधायक

गौरतलब है कि बिहार में ग्रामीण और शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली 6.05 रुपए प्रति यूनिट से लेकर 8.50 रुपए प्रति यूनिट की दर से दी जा रही है. बिजली बिल पर सरकार अनुदान देती है, जिसके बाद बिजली दर 2.17 रुपए प्रति यूनिट से लेकर 6.77 रुपए प्रति यूनिट रह जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details