बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धान खरीद : विपक्ष ने पूछा सवाल - बिहार में उपजा 1 करोड़ मीट्रिक टन, फिर लक्ष्य कम क्यों ? - politics of bihar

जहां देशभर में कृषि कानूनों को लेकर बवाल मचा हुआ है. वहीं, बिहार में अब धान खरीद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए धान खरीदी के लक्ष्य को बढ़ाने की मांग की है.

पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट

By

Published : Dec 18, 2020, 1:07 PM IST

पटना : राज्य में इन दिनों धान खरीद को लेकर पक्ष विपक्ष आमने-सामने है. विपक्ष लगातार धान खरीद में हो रही लेटलतीफी को लेकर सरकार को घेरने में लगा हुआ है. हालांकि, सरकार का दावा है कि 15 फरवरी तक सरकार ने 45 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा है. सरकार के इस लक्ष्य पर राजद विधायक सुधाकर सिंह ने सवाल उठाया है और कहा है कि जब राज्य में एक करोड़ मीट्रिक टन से भी अधिक धान की उपज हुई है तो 45 लाख मैट्रिक टन धान की खरीद सरकार क्यों करेगी.

आरजेडी विधायक ने सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि सरकार लक्ष्य को आगे क्यों नहीं बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के जो आंकड़े हैं, वह आश्चर्यचकित करने वाले हैं क्योंकि सरकार के जारी किए गये आंकड़ों में 1 महीने में मात्र दो लाख मीट्रिक टन ही धान की खरीद हुई है, इसे साफ पता चलता है कि धान की खरीद किस गति से चल रही है. कृषि मंत्री और सहकारिता मंत्री के तरफ से दावा किया जा रहा है कि पिछले साल की बकाया राशि सभी को चुकाई जा चुकी है. इसको लेकर राजद विधायक ने सरकार को चुनौती दी है और कहा है कि सरकार झूठ बोल रही है. किसी भी पैक्स के पास पैसा नहीं गया है.

पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट

राजद धान खरीद को लेकर करेगी आंदोलन
राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि यदि खरीद की स्पीड सरकार नहीं बढ़ाती है, तो राजद एक बार फिर से सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि हम किसानों की आवाज लगातार उठाते रहेंगे.

आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह

द बर्निंग ट्रक : NH-2 पर सरसों तेल लदे ट्रक में लगी भीषण आग, जलकर राख

बता दें कि धान खरीद मामले को लेकर बिहार सरकार के कृषि मंत्री और सहकारिता मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी थी कि सरकार अभी तक दो लाख मीट्रिक टन धान की खरीद कर चुकी है. 15 फरवरी तक 45 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है. सरकार के इस दावे पर विपक्ष ने प्रतिक्रिया देते हुए निशाना साधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details