पटना : राज्य में इन दिनों धान खरीद को लेकर पक्ष विपक्ष आमने-सामने है. विपक्ष लगातार धान खरीद में हो रही लेटलतीफी को लेकर सरकार को घेरने में लगा हुआ है. हालांकि, सरकार का दावा है कि 15 फरवरी तक सरकार ने 45 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा है. सरकार के इस लक्ष्य पर राजद विधायक सुधाकर सिंह ने सवाल उठाया है और कहा है कि जब राज्य में एक करोड़ मीट्रिक टन से भी अधिक धान की उपज हुई है तो 45 लाख मैट्रिक टन धान की खरीद सरकार क्यों करेगी.
आरजेडी विधायक ने सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि सरकार लक्ष्य को आगे क्यों नहीं बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के जो आंकड़े हैं, वह आश्चर्यचकित करने वाले हैं क्योंकि सरकार के जारी किए गये आंकड़ों में 1 महीने में मात्र दो लाख मीट्रिक टन ही धान की खरीद हुई है, इसे साफ पता चलता है कि धान की खरीद किस गति से चल रही है. कृषि मंत्री और सहकारिता मंत्री के तरफ से दावा किया जा रहा है कि पिछले साल की बकाया राशि सभी को चुकाई जा चुकी है. इसको लेकर राजद विधायक ने सरकार को चुनौती दी है और कहा है कि सरकार झूठ बोल रही है. किसी भी पैक्स के पास पैसा नहीं गया है.