पटना: सीएम नीतीश कुमार के मुजफ्फरपुर में हुए विरोध पर सियासत तेज हो गई है. हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि चमकी बुखार से जितने में बच्चे मरे हैं. सरकार की लापरवाही के कारण मरे हैं. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने इन आरोपों को निराधार बताया है.
विपक्ष का CM पर आरोप
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का हाल-चाल लेने मुजफ्फरपुर गए थे. उनके वहां पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया. इस बात को लेकर विपक्ष ने सीएम पर निशाना साधना शुरू कर दिया. हम पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की निंद 17 दिनों बाद खुली है. जबकि 125 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है.