पटना: भारतीय वायु सेना द्वारा पीओके के अंदर की गई कार्रवाई पर पूरा देश हर्ष मना रहा है. एक ओर जहां सत्ता पक्ष के लोग इसे लेकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, तो दूसरी ओर विपक्ष में बैठे तमाम दलों के नेता वायु सेना के जवानों को शाबाशी और बधाई दे रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि वायु सेना के इस कार्रवाई के बाद पूरा देश उनके साथ खड़ा है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी पाकिस्तान कई नापाक हरकतें करता रहा है. चाहे वह जवाहरलाल नेहरू के सरकार के समय हो या फिर लाल बहादुर शास्त्री या अटल बिहारी बिहारी वाजपेई के समय. हालांकि भारत सरकार हर बार पाकिस्तान को सबक सिखा देती है.
वायु सेना के पराक्रम को कांग्रेस और RJD ने किया सैल्यूट - सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट2
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि वायु सेना के इस कार्रवाई के बाद पूरा देश उनके साथ खड़ा है. राजद नेता और विधायक जयप्रकाश ने वायुसेना को बधाई देते हुए कहा कि इस कार्रवाई के लिए पूरा देश उम्मीद लगाए बैठा था.
देश पहले राजनीति बाद में-मदन मोहन झा
वैसे, कांग्रेस नेता इसे पूरी सरकार का मास्टर स्ट्रोक नहीं मानते हुए वायु सेना की कार्रवाई को शाबाशी देते हैं. उनसे जब पूछा गया क्या इस जवाबी हमले का फायदा मोदी सरकार को आगामी चुनाव में मिलेगा? इसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि कार्रवाई को लोकसभा या किसी चुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए. मैं अभी चुनाव पर कोई जवाब नहीं दूंगा.
राजद ने सौर्य को किया नमन
राजद नेता और विधायक जयप्रकाश ने वायुसेना को बधाई देते हुए कहा कि इस कार्रवाई के लिए पूरा देश उम्मीद लगाए बैठा था. उन्होंने कहा कि इसका श्रेय सिर्फ सेना के जवानों को मिलना चाहिए ना कि किसी भी राजनीतिक दल के नेता को. राजद नेता ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जीत दर्ज करने से पहले देश के सामने कई वादे किए थे. उसे पूरा करने में वे असफल रहे हैं. अगर वह सफल रहते 40 जवान शहीद नहीं होते.