पटना:बिहार में 5 सीटों पर हो रहे तीसरे चरण के चुनाव में कई वीआईपी उम्मीदवार मैदान में हैं. विशेष रूप से शरद यादव, पप्पू यादव, रंजीत रंजन और महबूब अली कैसर के साथ मुकेश सहनी भी तीसरे चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, इस मतदान में एक तरफ राजद तो दूसरी तरफ बीजेपी ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं.
अपनी-अपनी जीत के दावे
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि इस बार नीतीश कुमार के साथ आने से उनकी पार्टी को बड़ा फायदा हुआ है और इन सभी सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगे. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में एनडीए का कोई भी प्रत्याशी दौड़ में नहीं हैं. सभी 5 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार आसानी से जीत हासिल करेंगे.
अपनी अपनी पार्टी के जीत के दावे करते एनडीए और महागठबंंधन के नेता इन जगहों पर हो रही है वोटिंग
तीसरे चरण में अररिया, झंझारपुर, मधेपुरा, सुपौल और खगड़िया लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. गौरतलब है कि इन पांच में से मधेपुरा, सुपौल और अररिया सीटों पर पिछली बार महागठबंधन के उम्मीदवार जीते थे.