पटना:बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. भाजपाऔर जदयूपंचायत चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी है. मामला कोर्ट में होने के चलते नियत समय पर पंचायत चुनाव संपन्न होने की संभावना कम है.
यह भी पढ़ें- सब शांति-शांति है... क्या बिहार में सियासी तूफान आने वाला है?
कार्यकर्ताओं को ट्रेंड कर रही भाजपा
राजनीतिक दल पंचायत चुनाव के जरिए अपनी ताकत बढ़ाना चाहते हैं. भारतीय जनता पार्टी पिछले कई माह से पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी है और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को ट्रेंड किया जा रहा है. भाजपा प्रशिक्षण शिविर के जरिए पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटी है. भाजपा को लगता है कि पंचायत स्तर पर अगर चुनाव में सक्रिय रहेंगे तो पार्टी निचले स्तर तक मजबूत होगी.
जदयू भी कर रही तैयारी
भारतीय जनता पार्टी की सक्रियता को देखते हुए जदयू की ओर से भी पहल की गई है. जदयू धीरे-धीरे पंचायत चुनाव में सक्रियता बढ़ा रही है. हालांकि राजनीतिक दलों की तैयारियों को पंख नहीं लग पा रहा है. पंचायत चुनाव को लेकर सबकी निगाहें हाई कोर्ट पर टिकी हैं, 6 अप्रैल को फैसला आना है. इसमें ईवीएम को लेकर चल रहे गतिरोध पर निर्णय हो सकता है.