बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत बंद: राजनीतिक दलों ने NH-31 किया जाम, CAA वापस लेने की मांग

इस विरोध प्रदर्शन का असर एनएच 31 की यातायात व्यवस्था पर भी देखने को मिला. लोगों को घंटों तक जाम का सामना करना पड़ा. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

By

Published : Jan 29, 2020, 3:13 PM IST

patna
राजनीतिक दलों ने NH 31 को किया जाम

पटना:सीएएए और एनआरसी के विरोध में विपक्ष की ओर से भारत बंद को लेकर जिले में कई राजनीतिक दलों के लोगों ने हॉस्पिटल चौक एनएच-31 को जाम कर दिया. साथ ही सरकार के विरोध में नारे लगाए. वहीं, इस कानून को काला कानून बताकर जमकर प्रदर्शन किया.

'सरकार को ये कानून वापस लेना ही होगा'
प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि देशहित में सरकार को ये कानून वापस लेना चाहिए. सरकार इस कानून के जरिए देश में भेदभाव की भावना पैदा कर रही है. हिंदू-मुस्लिम के बीच दरार पैदा कर रही है. साथ ही कहा कि सरकार को ये कानून वापस लेना ही होगा.

NH-31 किया जाम

यातायात व्यवस्था पर भी दिखा असर
इस विरोध प्रदर्शन का असर एनएच 31 की यातायात व्यवस्था पर भी देखने को मिला. लोगों को घंटों तक जाम का सामना करना पड़ा. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, पुलिस ने दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details