पटना:सीएएए और एनआरसी के विरोध में विपक्ष की ओर से भारत बंद को लेकर जिले में कई राजनीतिक दलों के लोगों ने हॉस्पिटल चौक एनएच-31 को जाम कर दिया. साथ ही सरकार के विरोध में नारे लगाए. वहीं, इस कानून को काला कानून बताकर जमकर प्रदर्शन किया.
भारत बंद: राजनीतिक दलों ने NH-31 किया जाम, CAA वापस लेने की मांग - काला कानून
इस विरोध प्रदर्शन का असर एनएच 31 की यातायात व्यवस्था पर भी देखने को मिला. लोगों को घंटों तक जाम का सामना करना पड़ा. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
'सरकार को ये कानून वापस लेना ही होगा'
प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि देशहित में सरकार को ये कानून वापस लेना चाहिए. सरकार इस कानून के जरिए देश में भेदभाव की भावना पैदा कर रही है. हिंदू-मुस्लिम के बीच दरार पैदा कर रही है. साथ ही कहा कि सरकार को ये कानून वापस लेना ही होगा.
यातायात व्यवस्था पर भी दिखा असर
इस विरोध प्रदर्शन का असर एनएच 31 की यातायात व्यवस्था पर भी देखने को मिला. लोगों को घंटों तक जाम का सामना करना पड़ा. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, पुलिस ने दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया.