पटना: बिहार के बक्सर जिले के चर्चित एंबुलेंस मामले (Buxar Ambulance Case) को प्रमुखता से दिखाने पर ईटीवी भारत (ETV Bharat) के संवाददाता उमेश पांडेय पर एफआईआर (FIR on Etv Bharat Reporter) को लेकर राजद और कांग्रेस के अलावा अब सरकार के सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी कड़ी निंदा की. हम पार्टी (HAM Party) प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि पत्रकार पर एफआईआर होना ठीक नहीं है, ये लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार मामले पर संज्ञान लें.
ये भी पढे़ं-बिहार : एंबुलेंस विवाद में ईटीवी भारत संवाददाता पर 10 पन्नों की FIR
''पत्रकार पर जो एफआईआर हुई है, वो गलत है. बक्सर में जब मंत्री द्वारा एक ही एंबुलेंस का बार-बार उद्घाटन किया जा रहा है, तो यह देखने वाली बात होगी कि वह एंबुलेंस कहां से आ रही है. लेकिन पत्रकार पर एफआईआर होना ठीक नहीं है, ये लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. इसलिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहना चाहता हूं कि मामले को संज्ञान में लेते हुए खबरों की सच्चाई को जाने और जो भी दोषी होगा उन पर सरकार कार्रवाई करें.''-विजय यादव, प्रवक्ता हम
''भारतीय जनता पार्टी हमेशा जुमलेबाजी करती है. जब सच्चाई को मीडिया सामने रखना शुरू कर देती है, तो उनकी आवाज को दबाने के लिए बीजेपी के नेता धमकी देते हैं . उन पर एफआईआर तक दर्ज करवा देते हैं. वो शुरू से ही ऐसा करते आ रहे हैं. जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. देश और बिहार इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.''-विजय प्रकाश, नेता राजद
ये भी पढे़ं-'जनता से धोखा! 5 पुराने एम्बुलेंस पर नए स्टिकर लगाकर दूसरी बार वर्चुअल उद्घाटन करेंगे अश्विनी चौबे'
कांग्रेस का बीजेपी पर हमला
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को मारने का प्रयास शुरू से ही करती आई है. सोशल मीडिया के जरिए सरकार के कारनामों को जब उजागर किया जा रहा था, तो उस पर भी अंकुश लगाने का काम यह सरकार कर रही है. यहां तक कि जो स्वतंत्र मीडिया है, वह निष्पक्ष खबरों को दिखाना चाहता है. उस पर बीजेपी के नेता एफआईआर दर्ज करवा देते हैं.