पटना:प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक ओर विपक्षी दल जहां मुख्यमंत्री पर अपने गृह जिले के किसानों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं वहीं सत्तापक्ष राजद पर जमाखोरी का आरोप लगा रही है.
प्याज की कीमतों ने लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है. लोगों की रसोई से प्याज बिल्कुल गायब है. आम लोग प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर परेशान हैं. लेकिन राजनीतिक दलप्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए ठोस प्रयास करने के बजाय एक-दूसरे पर आरोप लगाने में जुटे हैं.
बयान देते पक्ष और विपक्ष के विधायक बीजेपी ने आरजेडी पर साधा निशाना
भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि प्याज की कीमतें क्यों बढ़ रही है इसकी जांच बिहार सरकार को करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक बार अटल जी की सरकार प्याज की बढ़ती कीमत की वजह से चली गई थी और बाद में पता चला था कांग्रेस के लोगों ने प्याज को स्टोर कर रखा था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि राजद के लोगों ने प्याज को स्टोर कर रखा है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने लोकसभा में माफी मांगी, गोडसे को बताया था देशभक्त
नीतीश कुमार पर हमला
इधर, राजद विधायक भोला यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. भोला यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अपने गृह जिले के किसानों को मालामाल करने के लिए प्याज की कीमत बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिस्कोमान सस्ती कीमतों पर प्याज बेच रही थी लेकिन सरकार को लगा कि इससे मेरी लोकप्रियता कम होगी. इसलिए बिस्कोमान को भी प्याज बेचने से रोका जा रहा है.