बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी साल में पोस्टर और यात्रा के इर्द-गिर्द नजर आ रही बिहार की सियासत - jdu vs rjd

जदयू ने पोस्टर के जरिए राजद के कार्यकाल पर हमला बोलना शुरू किया. उसके बाद राजद के तरफ से भी पोस्टर के जरिए जवाब दिया जाने लगा.

पोस्टर वॉर
पोस्टर वॉर

By

Published : Jan 29, 2020, 7:40 PM IST

पटना:बिहार की सियासत इन दिनों पोस्टर और यात्रा में सिमटी नजर आ रही है. इस साल बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. लेकिन, चुनावी साल में यात्रा और पोस्टर बाजी पर ही सारी सियासत केंद्रित होती दिख रही है. जेडीयू और आरजेडी दोनों में बीते कुछ महीने से पोस्टर वॉर जारी है. इस बीच सीएम जल जीवन हरियाली यात्रा पर निकले चो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रतिरोध यात्रा निकाली.

जेडीयू की ओर से जारी पोस्टर
कार्यकाल पर हमला जारी

दरअसल, जदयू ने पोस्टर के जरिए राजद के कार्यकाल पर हमला बोलना शुरू किया. उसके बाद राजद के तरफ से भी पोस्टर के जरिए जवाब दिया जाने लगा. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने भी शिक्षा को लेकर यात्रा की और अब तेजस्वी एक बार फिर बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले हैं. यात्राओं का दौर जारी है. इधर पोस्टर के जरिए एक-दूसरे पर हमला बोलने की सियासत भी लगातार जारी है.

आरजेडी की ओर से जारी पोस्टर

तेजस्वी पर गरजे बीजेपी नेता
बीजेपी नेता निखिल आनंद ने तेजस्वी की यात्रा और पोस्टर बाजी को टाइमपास करार दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में और तेजस्वी के परिवार में जिस तरह से लगातार परेशानियां चल रही है उससे लोगों का ध्यान हटाने के लिए तेजस्वी यात्रा पर निकल रहे हैं. लेकिन, इसका कोई फायदा उन्हें नहीं मिलने वाला है.

ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा की रिपोर्ट

रिपोर्ट कार्ड क्यों नहीं दे रहे नीतीश कुमार?
निखिल आनंद के सवालों का जवाब देते हुए आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा के नीतीश कुमार और बीजेपी मिलकर बिहार का सत्यानाश कर रहे हैं. विपक्षी पार्टी के तौर पर हम जब उनसे रिपोर्ट कार्ड मांगते हैं तो वे जवाब नहीं देते बल्कि पोस्टरबाजी करते हैं. ऐसे में अब उन्हें हम पोस्टर के जरिए ही जवाब दे रहे हैं. बहरहाल, बीजेपी और राजद नेताओं के बयानों से यह तय है कि फिलहाल ना तो यात्राओं का दौर थमने वाला है और ना ही पोस्टरबाजी का सिलसिला रूकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details