बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश के घर BJP मंत्रियों की एंट्री से गरमाई सियासत, जानें क्या है सियासी मायने - नीतीश कुमार के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक

पिछले दिनों नीतीश कुमार के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक (BJP leaders meeting at Nitish Kumar residence) हुई. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ-साथ राज्य सरकार में बीजेपी कोटे के कई मंत्री भी इस दौरान मौजूद थे. अब इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

नीतीश कुमार के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक
नीतीश कुमार के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक

By

Published : Jun 9, 2022, 9:55 AM IST

पटना:बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के रिश्तों को लेकर सरकार बनने के बाद से ही विभिन्न मुद्दों को लेकर तकरार चलती रही है. इस दौरान हाल के दिनों में केंद्रीय मंत्रियों के बिहार दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री आवास पहुंचना और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात के बाद अब सियासी मायने भी निकाले जाने लगे हैं.

ये भी पढ़ें: ...आखिर बस में बैठकर नितिन गडकरी ने बिहार BJP के दिग्गज नेताओं के साथ क्या बनायी रणनीति!

नीतीश कुमार के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक:दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को कई परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए बिहार पहुंचे. इन कार्यक्रमों में दोनो नेताओं की मुलाकात भी होनी तय थी, लेकिन गडकरी पटना हवाई अड्डे से सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और चाय पर चर्चा की. इसके बाद दोनो गांधी सेतु सहित अन्य परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास समारोह में पहुंचे. इस दौरान दोनो नेताओं ने अपने-अपने संबोधनों में एक दूसरे की जमकर तारीफ करते नजर आए.

एक-दूसरे की तारीफ:गडकरी ने जहां नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास करने की बात की वही नीतीश ने भी गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि मैं तो आपको भूल नहीं सकता. मुख्यमंत्री ने कहा कि इथेनॉल के लिए जो आपने काम शुरू कराया है, इसके लिए हम आपको नहीं भूलेंगे. इस दौरान स्वागत कर रहे अधिकारी को भी दोनो नेताओं ने 'पहले आप, पहले आप' करते दिखे. इन घटनाओं के बाद अब इसके मायने निकाले जाने लगे हैं.

मनसुख मंडाविया भी नीतीश से मिले: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सह रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया भी अपने बिहार के दौरे के क्रम में दो दिन पहले मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और दिल्ली के लिए निकल गए थे. इस मुलाकात के बाद भी कई तरह की चर्चा हुई थी. वैसे, नीतीश कुमार ने इस मुलाकात पर बाद में कहा था कि धर्मेंद्र प्रधान उनके पुराने मित्र हैं. बात और मुलाकात होती रहती है. गडकरी की मुख्यमंत्री से नजदीकी को लेकर चर्चा है कि भाजपा किसी हाल में जदयू को अपने से अलग नहीं होने देना चाहती. कई लोग इसे राष्ट्रपति चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से भी जोड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: साढ़े 4 साल बाद फिर फूट! बिहार में 'आत्मनिर्भर' बनने की राह पर BJP, तो प्रेशर पॉलिटिक्स JDU का हथियार

नीतीश-तेजस्वी में बढ़ी नजदीकियां:हाल के दिनों में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की नजदीकी होने की खबर भी हवा में खूब तैर रही थी, जिसके बाद तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे थे. भाजपा के ऐसे नेताओं के बिहार आने से राजग एक बार फिर से मजबूत दिख रही है. इस विषय को लेकर भाजपा और जदयू के नेता बहुत कुछ बोलने को तैयार नहीं दिखते. फिलहाल, भाजपा नेताओं के मुख्यमंत्री आवास में लगातार हो रही 'एंट्री' आने वाले दिनों में बिहार की सियासत में क्या गुल खिलाती है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इसे लेकर हो रही चर्चा से सियासत गर्म है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details