पटना : देश की राजनीति (Politics ) में पंडित जवाहरलाल नेहरू, (Jawahar Lal Nehru) जेपी, लोहिया और कर्पूरी ठाकुर राजनीति के शिल्पकार थे. उनके सिद्धांतों पर ही देश में राजनीति होती है. राजनीतिक जीवन के छात्र नेताओं के निजी जीवन पर नहीं थी. विषम परिस्थितियों में राजनेता अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों का भी ख्याल रखते थे लेकिन अब वह बीते दिनों की बात हो गई है. ये ही हाल बिहार की राजनीति (Politics In Bihar) में भी देखने को मिल रहा है. जहां बीमार हालत में भी नेता राजनीतिक मतभेदों के चलते एक दूसरे की सुधि लेना जरुरी नहीं समझते हैं.
इसे भी पढ़ें :जेडीयू का वर्चुअल सम्मेलन : सेना के जवानों की तरह देश के किसान भी पेंशन के हकदार : आरसीपी सिंह
दिनों दिन बढ़ती जा रही कटुता
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Rambilas Paswan) का लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ. बड़ी संख्या में नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी लेकिन नीतीश कुमार ने राजनीतिक मतभेदों के चलते संवेदना व्यक्त नहीं. जिसे लेकर लोजपा नेता चिराग पासवान ने नाराजगी भी जाहिर की थी. वहीं अब बात बिहार के राजनीति के सबसे बड़े खिलाड़ी पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की. वे लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. लालू प्रसाद जेल से भी बाहर आ गये हैं. दिल्ली में रहकर इलाज करा रहे हैं. राजनीतिक जगत से जुड़े लोग मतभेदों के चलते उनका कुशलक्षेम जानना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं
दिल्ली में रहे नीतीश, किसी ने नहीं पूछा हाल
बिहार के मुख्यमंत्री आंख के इलाज के लिए दिल्ली गए थे . नीतीश कुमार( Cm Nitish Kumar) 8 दिनों तक वहां रहे लेकिन इस दौरान दौरान किसी बड़े नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम नहीं जाना. विषम परिस्थितियों में भी बड़े भाई और छोटे भाई के बीच दूरी बरकरार रही. दिल्ली में होने के बाद भी छोटे भाई ने बड़े भाई से बीमार हालत में मुलाकात नहीं की.
राजनीति के स्तर में आई गिरावट
जयप्रकाश नारायण और इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के बीच जबरदस्त राजनीतिक मतभेद थे. इसके बावजूद इसके जब जयप्रकाश बीमार पड़े तो इंदिरा गांधी हर रोज फोन कर उनका हालचाल जानती थी. वहीं जवाहरलाल नेहरू भी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से कठिन परिस्थितियों में मतभेदों को भुलाकर मुलाकात करते थे अटल बिहारी वाजपेई भी जब बीमार पड़े थे तब कांग्रेस की सरकार ने उन्हें विदेश दौरे पर भेजा. वाजपेयी वहां से इलाज कराकर हो स्वस्थ होकर लौटे थे. अब वह परंपरा बीते दिनों की बात हो गई. नेता राजनीतिक मतभेदों के चलते दुख की घड़ी में भी मिलना जुलना मुनासिब नहीं समझते हैं.