पटना:कोरोना संक्रमण की वजह से उथल-पुथल के बीच गुरुवार को 2020 समाप्त हो रहा है. नया साल लोगों के लिए बेहतर हो इसी कामना के साथ माननीय जनता के बीच नव वर्ष मनाएंगे.
पुराने साल की समाप्ति और नए साल के आगमन को लेकर हर कोई अपने स्तर से तैयारी कर रहा है. इन सबके बीच माननीय भी नए वर्ष को लेकर तैयारी में जुटे हैं. माननीयों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते 2020 लोगों के लिए काफी कष्टदायक रहा. आने वाला साल बेहतर हो इसी कामना के साथ हमलोग जनता के बीच जाकर नया साल मनाएंगे और उनसे किए गए वादों पर भी काम करेंगे.
2021 में न झेलनी पड़े 2020 जैसी परेशानी
"हम उम्मीद करते हैं कि आने वाला साल कोरोना मुक्त हो. हम सभी स्वस्थ रहें. 2020 में कोरोना की वजह से जो कठिनाइयां हुईं वो 2021 में न हों. आने वाला साल हमलोगों के लिए बेहतर हो. यही हमारी शुभ कामना है."- रामसूरत राय, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री