पटना:हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म के चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. इसे लेकर जहां आम लोगों में खुशी की लहर है. वहीं, हैदराबाद पुलिस को सूबे के राजनेताओं का भी समर्थन मिल रहा है. राजनीतिक दलों ने पुलिस के इस ठोस कदम की सराहना की है.
हैदराबाद पुलिस को राजनेताओं का भी मिला समर्थन, कहा- परिस्थिति के मुताबिक सही किया - राजद विधायक राहुल तिवारी
राजनीतिक दलों का कहना है कि हैदराबाद पुलिस के पास चारों आरोपियों का एनकाउंटर करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था. वो चारों पुलिस का हथियार लेकर भाग रहे थे. ऐसे में पुलिस ने जो भी किया, वो बिल्कुल सही है.
![हैदराबाद पुलिस को राजनेताओं का भी मिला समर्थन, कहा- परिस्थिति के मुताबिक सही किया patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5287130-thumbnail-3x2-mkmk.jpg)
भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि हैदराबाद पुलिस के पास चारों आरोपियों का एनकाउंटर करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था. वो चारों पुलिस के हथियार को लेकर भाग रहे थे. ऐसे में पुलिस ने जो भी किया वो बिल्कुल सही है. पुलिस के कदम से पूरे देश में खुशी की लहर है.
राजनीतिक दलों ने की हैदराबाद पुलिस की सराहना
वहीं, राजद विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि एनकाउंटर तो वैसे कानून के खिलाफ है, लेकिन पुलिस के सामने जो परिस्थितियां थी, उस हिसाब से कार्रवाई सही की गई है. यदि पुलिस उन्हें गोली नहीं मारती तो वो भाग जाते और कोई नई वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते. इसके बाद पुलिस पर सवाल खड़े होते. इसलिए हैदराबाद पुलिस ने जो भी किया वो बिल्कुल जायज है.