बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA में बयानबाजी पर बोले महागठबंधन के नेता- BJP को प्यारी लगने लगी है CM की कुर्सी - controversy between bjp and jdu

महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले ही एनडीए में फूट हो गई है. हालांकि, जेडीयू ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 23, 2019, 7:53 PM IST

पटना: बिहार में इन दिनों बीजेपी और जेडीयू के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. उपचुनाव से पहले बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच तल्ख तेवर देखने को मिल रहे हैं. वहीं, इस पूरे बयानबाजी को लेकर महागठबंधन चुटकी ले रहा है. महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले ही एनडीए में फूट आ गई है.

कांग्रेस का NDA पर आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि एनडीए में जिस तरह से बयानबाजी हो रही है, वह बड़ा प्रमाण है. यह बयानबाजी परिणाम में भी बदलेगा क्योंकि 2012 में जब नीतीश कुमार एनडीए के साथ सरकार चला रहे थे, उस समय भी बीजेपी की तरफ से बयानबाजी शुरू हुई थी. बीजेपी की तरफ से गिरिराज सिंह ने ही बयानबाजी करनी शुरू की थी. जिसके बाद नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन से अलग हो गए थे और अब 2019 में भी फिर से वही हाल है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जनता को भटका रही सरकार'
वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने भी कहा कि एनडीए के अंदर बीजेपी की तरफ से जो बयानबाजी हो रही है, उससे जनता की समस्या को भटकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सच्चिदानंद राय हो या फिर गिरिराज सिंह, चाहे संजय पासवान हो या फिर सीपी ठाकुर. बीजेपी के लोग नहीं चाहते हैं कि अगला मुख्यमंत्री फिर से नीतीश कुमार बनें, अब बीजेपी को कुर्सी प्यारी हो गई है.

RJD का सरकार पर तंज
इस संबंध में आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि जो भी बयानबाजी चल रही है. उसके पीछे बीजेपी का हाथ है. बीजेपी इसबार स्वतंत्र लड़ना चाहती है, इसीलिए अभी से जेडीयू और बीजेपी में खटास दोखने को मिल रहा है.

JDU ने किया बचाव
उधर, एनडीए पर लग रहे आरोपों का जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने सरकार का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के कुछ खास नेताओं की तरफ से बयानबाजी हो रही है, उस पर विराम लगाने का काम सुशील कुमार मोदी, रामविलास पासवान और खुद नीतीश कुमार कर चुके हैं, जो भी नेता बयान दे रहे हैं, वह सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए दे रहे हैं. उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि एनडीए में कोई भी फूट नहीं आई है.

सीएम नीतीश पर क्या हो रहा दावा?
बता दें कि बिहार में 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले एनडीए हो या महागठबंधन दोनों ही दलों के नेता आपस में चुनौती दे रहे हैं. वहीं, सूत्रों का यह भी कहना है कि नीतीश कुमार को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह एनडीए गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details