पटना: बिहार में इन दिनों बीजेपी और जेडीयू के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. उपचुनाव से पहले बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच तल्ख तेवर देखने को मिल रहे हैं. वहीं, इस पूरे बयानबाजी को लेकर महागठबंधन चुटकी ले रहा है. महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले ही एनडीए में फूट आ गई है.
कांग्रेस का NDA पर आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि एनडीए में जिस तरह से बयानबाजी हो रही है, वह बड़ा प्रमाण है. यह बयानबाजी परिणाम में भी बदलेगा क्योंकि 2012 में जब नीतीश कुमार एनडीए के साथ सरकार चला रहे थे, उस समय भी बीजेपी की तरफ से बयानबाजी शुरू हुई थी. बीजेपी की तरफ से गिरिराज सिंह ने ही बयानबाजी करनी शुरू की थी. जिसके बाद नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन से अलग हो गए थे और अब 2019 में भी फिर से वही हाल है.
'जनता को भटका रही सरकार'
वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने भी कहा कि एनडीए के अंदर बीजेपी की तरफ से जो बयानबाजी हो रही है, उससे जनता की समस्या को भटकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सच्चिदानंद राय हो या फिर गिरिराज सिंह, चाहे संजय पासवान हो या फिर सीपी ठाकुर. बीजेपी के लोग नहीं चाहते हैं कि अगला मुख्यमंत्री फिर से नीतीश कुमार बनें, अब बीजेपी को कुर्सी प्यारी हो गई है.