पटना:फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित आवास में आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद उनके पटना स्थित आवास पर लोगों का तांता लगा हुआ है. इन दिनों उनके पिता राजीव नगर रोड नंबर-6 स्थित घर पर रह रहे थे. सुसाइड की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया और पूर्व सांसद लवली आनंद मौके पर पहुंची और परिजनों से मुलाकात की.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर राजनेताओं ने जताया शोक, बोले- हर क्षेत्र में थे धनी - सुशांत सिंह राजपूत का पटना आवास
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग भी उनके पटना आवास पर पहुंच रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि वह सुशांत को वे बचपन से जानते थे. वह बहुत ही मिलनसार स्वभाव का लड़का था. सुशांत हर क्षेत्र में प्रतिभा का धनवान था. वह लोगों को प्रेरणा दिया करता था. वहीं, पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा कि सुशांत काफी प्रतिभावान था. वह इस प्रकार की घटना को अंजाम नहीं दे सकता है. यह कोई साजिश है, क्योंकि अभी तक सुसाइड नोट भी नहीं बरामद हुआ है.
मौत पर जताया शोक
मौके पर पहुंचे विधायक संजीव चौरसिया और पूर्व सांसद लवली आनंद ने सुशांत की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि सुशांत से उनका घरेलू संबंध रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद उन्हें काफी दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि वो आत्महत्या नहीं कर सकते. यह साजिश के तहत हत्या है.