पटना: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष (JDU New President) चुनकर ये संदेश देने की कोशिश की है कि जदयू सिर्फ जाति विशेष की पार्टी नहीं है. पार्टी अध्यक्ष पद के लिए ललन सिंह का सीधा मुकाबला उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) से था.
ये भी पढ़ें-ललन सिंह बने JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, RCP सिंह ने दिया इस्तीफा
संसदीय दल के नेता ललन सिंह कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाने के बाद से नाराज थे. अगड़ी जाति से मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने को लेकर पार्टी में नाराजगी थी. जाति विशेष में नाराजगी को कम करने के लिए नीतीश कुमार ने ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है.
24 जनवरी 1955 में जन्मे ललन सिंह की गिनती बिहार में भूमिहारों के बड़े नेताओं में होती है. उन्हें कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) का शिष्य माना जाता है. ललन सिंह नीतीश कुमार के संपर्क में 1970 के दशक में आए थे. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के खिलाफ और शरद यादव (Sharad Yadav) की नाराजगी मोल लेते हुए नीतीश ने जब अलग पार्टी बनाने की ठानी थी तब ललन सिंह नीतीश कुमार के साथ ही थे.
ये भी पढ़ें-बोले केसी त्यागी- 'देश में हो जातीय जनगणना, जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नहीं होनी चाहिए जबरदस्ती'
2019 लोकसभा चुनाव में मुंगेर सीट से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को हराकर ललन सिंह सांसद बने हैं. ललन सिंह इसके पहले भी मुंगेर और बेगूसराय लोकसभा सीट से सांसद चुने जा चुके हैं. ललन सिंह जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) सरकार और जेडीयू-आरजेडी की गठबंधन सरकार में भी मंत्री रहे हैं. ललन सिंह नीतीश कुमार के खास रणनीतिकार माने जाते हैं.