बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में NDA का चेहरा कौन? बीजेपी-जेडीयू में बढ़ी तकरार! - 2020 election

2020 में बीजेपी, लोजपा और जदयू एक साथ बिहार में चुनाव लड़ेंगे. हालांकि नीतीश कुमार बिहार के अलावा चार राज्यों में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं.

जेडीयू कार्यालय, पटना

By

Published : Jun 17, 2019, 10:54 PM IST

पटना: बिहार में विधानसभा के चुनाव 2020 में होने हैं. लेकिन नेता और चेहरा कौन होगा एनडीए में इसको लेकर अभी से ही दावेदारी शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने जीतने की बात कहती रही है. वहीं जदयू की ओर से बार-बार कहा गया है कि बिहार में नीतीश कुमार तो केंद्र में नरेंद्र मोदी चेहरा हैं.

विधानसभा का चुनाव अगले साल होगा. जदयू ने अभी से कहना शुरू कर दिया है, कि नेता पद की वैकेंसी बिहार में नहीं है. नीतीश कुमार ही नेता होंगे. जदयू तो यहां तक कह रही है कि जनता नीतीश कुमार को डिसाइड कर चुकी है. ऐसे में किसी और चेहरे पर सवाल कहां उठता है, लेकिन बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि बिहार में सुशील मोदी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह का चेहरा रहेगा. ऐसे में तय लग रहा है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जदयू के बीच चेहरे को लेकर तकरार बढ़ सकती है.

जेडीयू कार्यालय, पटना

2020 में चेहरा को लेकर चर्चा

2020 में बीजेपी, लोजपा और जदयू एक साथ बिहार में चुनाव लड़ेंगे. हालांकि नीतीश कुमार बिहार के अलावा चार राज्यों में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. वहीं, बिहार में एनडीए के साथ रहने की बात कही है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह का साफ कहना है कि नेता तो नीतीश कुमार ही रहेंगे, वैकेंसी कहां है. वहीं, जदयू एमएलसी और पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम रसूल बलियावी का भी कहना है कि जनता ने पहले ही नीतीश कुमार को नेता डिसाइड कर लिया है, इसलिए किसी के लिए वैकेंसी है ही नहीं.

बीजेपी का बयान

वहीं, बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव का कहना है कि जदयू में नेता कम हैं, इसलिए वैकेंसी कम है. लेकिन बीजेपी में नेता बहुत हैं. बिहार में सुशील मोदी का चेहरा भी है और पूरे देश में नरेंद्र मोदी और अमित शाह का चेहरा है. ऐसे में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएगा. नेता पद को लेकर तकरार भी बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details