पटना: बिहार में विधानसभा के चुनाव 2020 में होने हैं. लेकिन नेता और चेहरा कौन होगा एनडीए में इसको लेकर अभी से ही दावेदारी शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने जीतने की बात कहती रही है. वहीं जदयू की ओर से बार-बार कहा गया है कि बिहार में नीतीश कुमार तो केंद्र में नरेंद्र मोदी चेहरा हैं.
विधानसभा का चुनाव अगले साल होगा. जदयू ने अभी से कहना शुरू कर दिया है, कि नेता पद की वैकेंसी बिहार में नहीं है. नीतीश कुमार ही नेता होंगे. जदयू तो यहां तक कह रही है कि जनता नीतीश कुमार को डिसाइड कर चुकी है. ऐसे में किसी और चेहरे पर सवाल कहां उठता है, लेकिन बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि बिहार में सुशील मोदी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह का चेहरा रहेगा. ऐसे में तय लग रहा है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जदयू के बीच चेहरे को लेकर तकरार बढ़ सकती है.
2020 में चेहरा को लेकर चर्चा