पटनाःबिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. इसके साथ ही बिहार में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. महागठबंधन से मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के बाद अब कांग्रेस की राजद से खटास की खबर आने लगी है.
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बोले शक्ति यादव- NDA की फिरकी में न आए कोई - patna news
बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. इसके साथ ही बिहार में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं राजद के विधायक शक्ति यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि एनडीए के ट्रैप में कोई ना फंसे.
हठधर्मिता बहुत ही खूबसूरत शब्द
इस बीच पटना पहुंचे राज्यसभा सांसद मनोज झा ने हठधर्मिता शब्द को फिर से दोहराया. मनोज झा ने कहा कि हठधर्मिता बहुत ही खूबसूरत शब्द है और राज्य की जनता के हित में सभी राजनीतिक दलों को काम करना चाहिए.
एनडीए के ट्रैप में न फंसे कोई
वहीं राजद के विधायक शक्ति यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि एनडीए के ट्रैप में कोई ना फंसे. राजद विधायक का आरोप सीधा कांग्रेस के ऊपर था. उनका कहना था कि कांग्रेस हमारे सहयोगी पार्टी है और उन्हें सही निर्णय लेना चाहिए. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के विरोध में सब को एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए.