पटना: पिछले कुछ समय से सीएम नीतीश कुमार को लेकर आरजेडी नरम हुआ है, जबकि बीजेपी और जेडीयू के रिश्ते में पहले जैसी मिठास नहीं रही है. ऐसे में महागठबंधन की ओर से नीतीश को अलग-अलग तरीके से साथ आने के लिए 'आमंत्रण' दिए जा रहे हैं. इन सब के बीच दरभंगा में लालू के करीबी अब्दुल बारी सिद्दीकी से मिलने मुख्यमंत्री उनके घर पहुंच गए. जिसके बाद तरह-तरह के कयास लगने लगे हैं.
सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा के अलीनगर प्रखंड स्थित मिर्जापुर गांव में बाढ़ पीड़ितों का हालचाल लेने पहुंचे. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के रहने,खाने- पीने, पशुओं के चारे और मेडिकल सुविधा की व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से मिलने के बाद अलीनगर के आरजेडी विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी से भी उनके आवास पर भेंट की.
मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सीएम हेलीकॉप्टर से सीधे अलीनगर प्रखंड स्थित मदरसा बघेला के मैदान में उतरे और वहां से सड़क मार्ग से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मिर्जापुर गांव पहुंचे. मिर्जापुर गांव के स्कूल पर बाढ़ पीड़ितों के रहने की व्यवस्था की गई है. वहां पहुंचकर मुख्यमंत्री ने सामुदायिक रसोई घर, पशुओं के चारा, पीने का पानी, मेडिकल की व्यवस्था आदि का जायजा लिया. बता दें कि अलीनगर प्रखंड में बाढ़ से सबसे अधिक नुकसान हुआ है.
सिद्दीकी के घर पहुंचे नीतीश
बाढ़ पीड़ितों के बीच 15 मिनट रुकने के बाद सीएम करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आरजेडी विधायक अब्दुल बारी सिद्धकी के रूपसपुर स्थित आवास पर पहुंचे. जहां वे करीब 15 मिनट तक रुके. इस दौरान मुख्यमंत्री और सिद्दीकी के बीच चाय पर बातचीत हुई. इसके बाद वहां से मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के पास पहुंचे और वापस पटना के लिए निकल गए.