पटना: कहते हैं राजनीति में जो कई बार नहीं दिखता है, वह होता है और जो दिखता है वह होता नहीं. बिहार तो वैसे भी चाणक्य की भूमि है. यहां की राजनीति अपने आप में कुछ अलग होती है. इसी अलग वाली राजनीति में आजकल 'नीतीश सरकार' असमंजस में है.
आरजेड नेता तेजस्वी यादव और एलजेपी नेता प्रिंस राज तेजस्वी यादव और प्रिंस राज का बयान
तेजस्वी यादव का वह बयान तो आपको याद ही होगा जिसमें उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा था कि आप तैयारी करते रहे कभी भी चुनाव हो सकता है. इस बयान को एलजेपी ने भी बल दिया था. प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने भी कहा कि मध्यावति चुनाव की संभावना है. इसलिए तैयार रहने की जरूरत है.
प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का बड़ा बयान
खैर ये तो विपक्षी पार्टियां हैं तो इनकी बातों को समझा भी जा सकता है. पर अपनी पार्टी के विधायक अगर नीतीश की गद्दी जाने की भविष्यवाणी करने लगे तो इसे क्या कहेंगे. भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल भी तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की बात करने लगे हैं.
मंसूबा कभी कामयाब नहीं होने वाला- बीजेपी
वैसे सत्ताधारी पार्टी के नेता इसे दिवास्वप्न करार दे रहे हैं. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि यह मंसूबा कभी कामयाब नहीं होने वाला है. यहां पर यह बताना भी जरूरी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद भी कह चुके हैं कि सरकार स्थिर है.
प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी बीजेपी के सांसद रामकृपाल कहते हैं कि कांग्रेस में बड़ी टूट होगी. कांग्रेस के नेता कृति आजाद कहते हैं कि जेडीयू विखंडित होने वाला है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस तरह के बयान नेता क्यों दे रहे हैं. कुल मिलाकर कहें तो राजनीति के इस शतरंज में शह मात का खेल चल रहा है.