पटना: पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने डकैती एवं लूटपाट गिरोह का भांडाफोड़ किया है. चोरी जैसी कई वारदातों को अंजाम दे चुके अपराधी रोहित कुमार को उसके साथी को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, कदमकुंआ थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर रोड नंबर 5 में कुछ दिनों पहले एक अपराधी ने पिस्तौल के बट से हमला कर एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया था. इस घटना में संलिप्त अपराधी को चिन्हित कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कदमकुंआ थाने की पुलिस कर रही थी. इस दौरान सैदपुर नहर मंदिर के तरफ रोहित और उसके सहयोगी की खबर मिलते ही पुलिस ने छापामारी शुरू की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.