बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुलिस मुख्यालय में सर्वप्रथम DGP ने लिया बूस्टर डोज, बोले- वैक्सीन लेने से परहेज न करें पुलिसकर्मी - ईटीवी न्यूज

राजधानी पटना के पुलिस मुख्यालय में कैंप लगाकर पुलिसकर्मियों को बूस्टर डोज दिया (Policemen Took Booster Dose in Patna) जा रहा है. बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल (DGP Sanjeev Kumar Singhal) ने सर्वप्रथम बूस्टर डोज लेकर इसकी शुरुआत से की. साथ ही उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लेने में पुलिसकर्मी परहेज नहीं करें. पढ़ें पूरी खबर..

olicemen Took Booster Dose
olicemen Took Booster Dose

By

Published : Jan 11, 2022, 2:31 PM IST

पटना:कोरोना से निर्णायक जंग जीतने के लिए सभी का वैक्सीनेशन होना बेहद जरूरी है. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में सरकार की तरफ से बिहार समेत देशभर में कोरोना टीका के बूस्टर डोज (Booster Dose Of Corona Vaccine) की शुरुआत की गई, जहां फ्रंटलाइन वर्कर स्वास्थ्यकर्मी और 60 प्लस वालों को टीका दी जा रही है. आज राजधानी पटना के पुलिस मुख्यालय (Patna Police Headquarters) में कैंप लगाकर पुलिसकर्मियों को बूस्टर डोज दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -PHQ ने फिर जारी की पुलिसकर्मियों के लिए कोरोना गाइडलाइन, सतर्क रहने की भी दी नसीहत

पुलिसकर्मी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने में अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में उनके लिए बूस्टर डोज लगाना बेहद जरूरी है. पटना में पुलिस मुख्यालय स्थित कैंप में सर्वप्रथम डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने सर्वप्रथम बूस्टर डोज लेकर इसकी शुरुआत की. जिसके बाद अब धीरे-धीरे सभी पुलिसकर्मी बारी-बारी से बूस्टर डोज ले रहे हैं.

देखें वीडियो

बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने खुद पहला बूस्टर डोज लेकर सभी पुलिसकर्मियों को बूस्टर डोज लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम मैंने ही इसको लेकर शुरुआत की है ताकि पुलिसकर्मी इसे लेने में किसी भी तरह का परहेज ना करें. करोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच इस बूस्टर डोज को काफी जरूरी माना जा रहा है. वहीं, देश में 62 फीसदी लोगों को अब तक शेष वैक्सीनेशन की दोनों डोज लग चुकी हैं.

बात दें कि सर्वप्रथम हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज दिया जा रहा है. देश में हेल्थ केयर वर्कर्स की संख्या तकरीबन 1 करोड़ है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स शामिल हैं. वहीं, फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या 2 करोड़ है. इसमें पुलिसकर्मी, केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान, सेना के जवान, होम गार्ड, सिविल डिफेंस संगठन, डिजास्टर मैनेजमेंट वॉलिंटियर्स, नगर निकाय कर्मी शामिल हैं. फ्रंटलाइन और हेल्थ केयर वर्कर्स के अलावा बुजुर्गों को भी बूस्टर डोज लगेगी. इसके लेकर को-विन एप पर बूस्टर डोज के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुक्रवार (8 जनवरी) से शुरू हुआ है.

यह भी पढ़ें -ठंड में हर साल बढ़ जाती हैं सड़क दुर्घटनाएं, बोले ADG- कुहासे में परिवहन नियमों का करना होगा कड़ाई से पालन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details