पटना: रविवार को पूरा भारत जनता कर्फ्यू का समर्थन करते दिखा. पटना के नौबतपुर थाना के पुलिसकर्मियों ने ताली और थाली बजाकर कोरोना से लड़ रहे लोगों का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी इस जनता कर्फ्यू का समर्थन किया.
'जनता कर्फ्यू'- पुलिसकर्मियों ने थाली पीटकर कोरोना सेनानियों का किया सम्मान - कोरोना वायरस बचाव
पटना के नौबतपुर थाना में पुलिस वालों ने जनता कर्फ्यू के शाम थाली पीटकर इस वायरस से लड़ रहे लोगों को धन्यवाद कहा. साथ ही इस वायरस को लेकर जागरूक रहने की अपील की.
पुलिस
नौबतपुर थानाअध्यक्ष दीपक सम्राट ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो देश की जनता से अपील की थी वह पूरी तरह सफल रहा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रशासन और सरकार हमारे लिए लगातार काम कर रही है.
भारत में कोरोना से 7 की मौत
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण भारत में मरने वालों की संख्या 7 हो चुकी है. वहीं, इस वायरस को लेकर लोगों में डर बना हुआ है. इसके मद्देनजर पीएम मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी.