पटना:बिहार समेत पूरे देश में लगातार कोरोना का संकमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना का संक्रमण बिहार के कुछ जेलों तक पहुंच गया है. जिसके मद्देनजर जेल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जेल के बाहर रहने वाले कर्मचारी या कर्मी किसी भी सूरत में कैदियों के बीच नहीं जाएंगे. चाहे वह सुरक्षाकर्मी हो या कोई और हो. इन्हें जेल परिसर में ही रखने का आदेश दिया गया है. ताकि जेल में कोरोना का संक्रमण ना फैले.
जेल अधीक्षकों को निर्देश जारी
जेल आईजी मिथलेश मिश्रा ने इस संबंध में सभी जिलों के जेल अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी किया है. जेल में तैनात कई अधिकारी और कर्मचारी ऐसे भी हैं जो, कैंपस के बाहर परिवार के साथ रहते हैं. यदि यह जेल परिसर में बने अस्थाई आवास में नहीं रह सकते हैं तो, इन्हें जेल के अंदर और कैदियों तक जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
बाहरी हिस्से में ड्यूटी
बाहर से आने वाले अधिकारी और कर्मचारी जेल के बाहरी हिस्से में ही अपनी ड्यूटी करेंगे. वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए कैंपस के बाहरी हिस्से में ही काम करने की व्यवस्था सभी जेल प्रशासन को दिया गया है.