पटना: राजधानी के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के करगिल चौक के पास शुक्रवार की रात एक पत्रकार से बाइक सवार अपराधी मोबाइल छीनकर भागने लगे. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीछा कर दो अपराधियों को दबोच लिया. वहीं, पकड़े गए अपराधियों में एक के पिता झारखंड पुलिस में हैं.
पटना पुलिस ने गांधी मैदान से मोबाइल छिनतई मामले में पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ कर कई अहम बातों का खुलासा किया. पूछताछ में पता चला कि दोनों अपराधी मोबाइल छिनतई सहित कई घटनाओं में काफी लंबे समय से संलिप्त थे. पकड़े गए एक अपराधी के पिता झारखंड के जमशेदपुर के आरआईटी थाना में दारोगा हैं.