बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल SP के निजी आवास पर सिपाही ने की आत्महत्या, शव के पास मिला सुसाइड नोट - etv news

पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के तिलक नगर स्थित अरवल एसपी के निजी आवास पर सिपाही ने आत्महत्या कर ली. शव के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बीमारी के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

गणेश कुमार
गणेश कुमार

By

Published : Oct 27, 2021, 8:32 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 8:48 PM IST

पटना:राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को गणेश कुमार नाम के एक सिपाही ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या (Policeman Commits Suicide) कर ली. वह अरवल एसपी (Arwal SP) के चालक के रूप में तैनात था.

यह भी पढ़ें-पटना के बहादुरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास

21 साल के गणेश कुमार ने अपने कमरे में आत्महत्या की. पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइट नोट बरामद किया है. घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के तिलक नगर स्थित अरवल एसपी के निजी आवास में घटी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. गणेश मूल रूप से नालंदा जिले का रहने वाला था. वह 2017 में पुलिस में चालक के पद पर बहाल हुआ था.

देखें वीडियो

अरवल एसपी राजीव रंजन के निजी आवास पर गणेश कुमार कई माह से तैनात था. मृतक के तीन बच्चे हैं. सुसाइट नोट में गणेश ने लिखा, 'मैं गंभीर बीमारी से ग्रसित हूं, जिसके कारण अब जीना नहीं चाहता हूं. बीमारी के चलते मानसिक रूप से तनाव में रहता हूं. बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है.'

"मृतक चालक सिपाही के भाई रामप्रवेश के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच जारी है."- मो. सैयद इमरान मसूद, एएसपी, दानापुर

यह भी पढ़ें-पटना गांधी मैदान सीरियल ब्लास्ट: रांची के सीठियो बस्ती में रची गई थी साजिश, जानिए कैसे जुड़े तार

Last Updated : Oct 27, 2021, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details