पटना:राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को गणेश कुमार नाम के एक सिपाही ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या (Policeman Commits Suicide) कर ली. वह अरवल एसपी (Arwal SP) के चालक के रूप में तैनात था.
यह भी पढ़ें-पटना के बहादुरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास
21 साल के गणेश कुमार ने अपने कमरे में आत्महत्या की. पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइट नोट बरामद किया है. घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के तिलक नगर स्थित अरवल एसपी के निजी आवास में घटी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. गणेश मूल रूप से नालंदा जिले का रहने वाला था. वह 2017 में पुलिस में चालक के पद पर बहाल हुआ था.