बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Tamil Nadu Case: बिहार या तमिलनाडु पुलिस, किसके हवाले होगा मनीष कश्यप, कोर्ट के आदेश पर टिकी नजर - तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का अफवाह

तमिलनाडु मामले में मुख्य आरोपी मनीष कश्यप से Eou की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. बिहार पुलिस के साथ साथ तमिलनाडु पुलिस भी मनीष को ट्रांजिड रिमांड पर लेने की कोर्ट से मांग की है. इस मामले में कोर्ट का आदेश आना बांकी है. बिहार और तमिलनाडु पुलिस की नजर कोर्ट पर टिकी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 20, 2023, 4:25 PM IST

जेएस गंगवार, एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर

पटनाः तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का अफवाह फैलाने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी (youtuber manish kashyap) हो चुकी है. बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की टीम लगातार इस मामले में जांच कर रही है. बिहार पुलिस और तमिलनाडु पुलिस मनीष कुमार को रिमांड पर लेने की मां की है. इस मामले में कोर्ट का आदेश आना बांकी है. ऐसे में दोनों राज्य की पुलिस की नजर कोर्ट के आदेश पर टिकी है. इसकी जानकारी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी.

यह भी पढ़ेंःBihar Budget Session: 'बिहार में अपराध उद्योग बढ़ गया है, अपराधी मचा रहे हैं तांडव'- नितिन नवीव

आर्थिक अपराध इकाई कर रही जांचः जेएस गंगवार ने कहा कि तमिलनाडु में काफी संख्या में बिहारी मजदूर रहते हैं. इस प्रकरण में जो वीडियो वायरल हुए हैं, उसमें तमिलनाडु पुलिस ने लगभग 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए हैं. इसको लेकर तमिलनाडु पुलिस की टीम कई राज्यों में कैंप कर रही है. इसको लेकर बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध इकाई की ओर से भी तीन मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें तीनों कांड में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. मुख्य आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप सरेंडर कर चुका है.

रिमांड लेने की मांगःमनीष कश्यप ने जगदीशपुर ओपी थाना में सरेंडर किया था, जिससे आर्थिक अपराध इकाई की टीम पूछताछ कर रही है. बिहार पुलिस की ओर से अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है. हमलोग रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेंगे. तमिलनाडु पुलिस भी यहां पहुंची हुई है. उन्हें जो पूछताछ करनी है वह करेंगे. उनके पास जो कुछ भी एविडेंस है उसके आधार पर पूछताछ करेंगें.

तमिलनाडु पुलिस भी मनीष को रिमांड पर लेगीःइस मामले में आर्थिक अपराध इकाई की जांच जारी है. तमिलनाडु पुलिस से पहले बिहार पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड की मांग की है. तमिलनाडु पुलिस भी मनीष कश्यप को रिमांड पर लेना चाहती है. रिमांड पर लेने के लिए तमिलनाडु पुलिस से पहले उन लोगों का दावा बनता है. अब कोर्ट पर है कि पहले रिमांड बिहार पुलिस को दे रही है या तमिलनाडु पुलिस को और कोर्ट का जो भी निर्णय होगा उस अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"तमिलनाडु मामले में अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. मुख्य आरोपी मनीष कश्यप बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर चुका है, जिसे कोर्ट में पेश किया गया है. बिहार पुलिस मनीष कुमार को रिमांड पर लेने की मांग है. तमिनलाडु पुलिस भी इसी को लेकर बिहार आई हुई है. कोर्ट का जो आदेश होगा, इसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी."-जेएस गंगवार, एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details