पटना: मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. उनके पैतृक गांव नदवां में केयरटेकर रहे सुनील राम को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. पुलिस केयरटेकर से कई राज उगलवाने की कोशिश करेगी.
पुलिस की गिरफ्त में आया सुनील राम लंबे समय से अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां का केयरटेकर था. वह बाहुबली विधायक के सारे काम देखता था. पुलिस केयर टेकर को अहम मान रही है. विधायक के राज खुलवाने के लिए केयरटेकर को रिमांड में लेने की तैयारी कर रही है.
केयरटेकर सुनील राम को गिरफ्तार करके ले जाती पुलिस बाढ़ थाने में बाहुबली और केयर टेकर पर केस दर्ज
मोकामा विधायक के नदवां स्थित पैतृक आवास से AK-47 बरामद हुई थी. जिसके बाद बाढ़ थाने में केयर टेकर और विधायक के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया गया. केस दर्ज होने के बाद पुलिस देर रात विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए बड़ी संख्या में उनके पटना स्थित सरकारी आवास पहुंची. पटना के 1 माल रोड स्थित अनंत सिंह के सरकारी आवास पर तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि बाहुबली विधायक अनंत सिंह आवास छोड़ फरार हो गए.
देर रात पटना आवास पर हुई पुलिस की छापेमारी
छापेमारी का नेतृत्व ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा कर रहे थे. इस छापेमारी के दौरान बाढ़ ASP लिपि सिंह भी मौजूद थीं. पुलिस ने रात में बाहुबली के घर पर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. हालांकि पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. इससे पहले बाढ़ ASP लिपि सिंह ने केस के संदर्भ में बताया कि अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आर्म्स एक्ट, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज किया गया है.
विधायक के पैतृक आवास से बरामद हथियार छापेमारी में AK-47, ग्रेनेड बरामद
गौरतलब है कि शुक्रवार को मोकामा विधायक के पैतृक गांव नदवां में छापेमारी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने 1 एके-47, 2 ग्रेनेड और 26 गोलियां बरामद की थी. छापेमारी के बाद पटना ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि, 'गुप्त सूचना के मुताबिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में मोकामा के विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां में उनके आवास पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक एके-47 तथा कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.