पटना:बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने बिहार के डीजीपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बिहार पुलिस एसोसिएशन प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया इस दौरान मृत्युंजय सिंह ने बिहार केडीजीपीएसके सिंघल (DGP S k Singhal) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, बिहार पुलिस एसोसिएशन (Bihar Police Association) बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त एसोसिएशन है और पिछले एक साल से इस एसोसिएशन के सदस्य पुलिस कर्मियों की समस्या लेकर बिहार के डीजीपी के पास जा रहे हैं पर डीजीपी पुलिस कर्मियों से ना तो मिलते और ना ही उनकी समस्याओं पर गौर करते हैं. एसोसिएशन के सदस्यों ने लिखित रूप से भी उनसे मिलने की अनुमति मांगी बावजूद इसके डीजीपी ने एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात नहीं की.
ये भी पढ़ें-पुलिसकर्मियों के तबादले पर बिहार पुलिस एसोसिएशन ने जताई चिंता, सीएम से की रोक लगाने की मांग
बता दें कि, संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि, आज पुलिस मुख्यालय जो आदेश निकाल रहा है वह नियम के विरुद्ध है पुलिसिंग पुलिस मैनुअल से चलता है और हाल के दिनों में पुलिस मैनुअल का अवहेलना करने का काम पटना पुलिस मुख्यालय द्वारा किया गया है. पुलिस मैनुअल यह कहता है कि तबादले का कार्य पटना पुलिस मुख्यालय के द्वारा किया जाएगा बावजूद हाल के दिनों में डीआईजी रैंक के अधिकारी भी पुलिस कर्मियों का तबादला कर रहे हैं और सैकड़ों पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया. इस तबादले में कई ऐसे पुलिस कर्मी हैं जिन का इलाज चल रहा है. किसी का वॉल्व बदला गया है तो किसी की किडनी खराब है कितनों के परिजनों की तबीयत गंभीर रूप से खराब है और उनके द्वारा मेडिकल ग्राउंड पर करवाए गए तबादले के बाद भी उनका तबादला दूसरी जगह कर दिया जा रहा है जो सरासर अनुचित है.