बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेपी गंगा पथ पर 24 घंटे होगी पुलिस की पेट्रोलिंग, वाहनों को कंट्रोल करने के लिए लगेगा रडार गन - Bihar police patroling

पटना में गंगा नदी पर बने जेपी गंगा पथ पर यातायात शुरू हो गई है. अब वाहन चालकों के स्पीड पर ब्रेक लगाने के लिए गंगा पथ पर 24 घंटे पुलिस की पेट्रोलिंग (Police patroling on JP Ganga Path ) होगी. पुलिस के दो पेट्रोलिंग वाहन 24 घंटे गंगा पथ पर नजर आएंगे. इसके साथ ही स्पीड कंट्रोल करने को लेकर रडार गन भी लगाई जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

जेपी गंगा पथ पटना
जेपी गंगा पथ पटना

By

Published : Jun 27, 2022, 5:22 PM IST

पटना:मुंबई जुहू बीच (Mumbai Juhu Beach) के तर्ज पर पटना में बने जेपी गंगा पथ (JP Ganga Path) पर सुरक्षा के मद्देनजर 24 घंटे बिहार पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी तैनात रहेगी. हाल के दिनों में राजधानी में बने अटल पथ, राजा बाजार फ्लाईओवर और एम्स दीघा एलिवेटेड पुल पर एक्सीडेंट जैसी घटनाएं होती रहती है. जिसका मुख्य कारण हाई स्पीड होता है. जिसको रोकथाम के लिए बिहार पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पटना पुलिस द्वारा गंगा पाथवे पर पुलिस की दो पेट्रोलिंग वाहन 24 घंटे पेट्रोलिंग करती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें-VIDEO : पटना में मरीन ड्राइव.. अब एलिवेटेड सड़क पर ड्राइविंग का रोमांच

जेपी गंगा पथ पर पुलिस की गश्ती: बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जेपी गंगा पथ पर 24 घंटे पुलिस की दो पेट्रोलिंग गश्ती वाहन तैनात रहेगी. हर गाड़ी पर 4 सिपाही और एक दरोगा रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे. इसके साथ-साथ गाड़ियों के स्पीड को कंट्रोल करने के लिए स्पीड राडार गन भी लगाया जाएगा. ताकि, वाहनों की स्पीड को कंट्रोल किया जा सके और तेजी से वाहन चलाने वालों को चिन्हित कर उन्हें दंड दिया जा सके. जिससे एक्सीडेंट जैसे अनहोनी को टाला जा सके. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर स्थानीय थाना भी वहां मौजूद रहेगी.

स्पीड पर ब्रेक लगाएगी पुलिस:मिल रही जानकारी के अनुसार गंगा पथ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समय-समय पर पुलिस अधिकारी पुल का जायजा लेंगे. दरअसल, गंगा पथ बनने के बाद पटना वासियों के लिए ये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. गंगा पथ पर जाने की वजह से उत्तर बिहार से राजधानी पटना आने वाले लोगों को काफी सहूलियत हो रही है. जिन्हें एम्स पीएमसीएच जाना होता है, उन्हें ट्रैफिक की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है.

24 जून को सीएम नीतीश ने किया था उद्घाटन: अब बिहार के लोग पटना में ही मुंबई मरीन ड्राइव (Marine Drive of Mumbai) का मजा ले रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी महत्वाकांक्षी पटना गंगा ड्राइव वे परियोजना (ganga driveway patna) के फर्स्ट फेज का उद्घाटन 24 जून को किया था. इसे क्वीन नेकलेस (Queens Necklace Patna) के नाम से भी जाना जाता है. खुद सीएम नीतीश कुमार इस परियोजना पर नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश ने अटल पथ और निर्माणाधीन JP गंगा पथ का किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details