पटना: पुलिस मुख्यालय के एडीजी(लॉ ऑफ आर्डर) अमित कुमार ने बताया कि 22 फरवरी से पुलिस सप्ताह कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम पिछले 14 साल से लगातार किए जाए रहे हैं. इस बार बाहर के एक्सपर्ट को बुलाए जाएंगे. ताकि पुलिस अधिकारियों और जवानों को बेहतर तकनीक के बारे में जानकारी दी जाए.
पुलिस कार्यक्रम में शामिल होंगे नए एक्सपर्ट्स
इस कार्यक्रम का उद्घाटन अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी द्वारा किया जाएगा. 22 फरवरी को घुड़सवारी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. साथ ही जिला स्तर पर बीएसपी कार्यक्रम कराएंगे. पुलिस पदाधिकारियों को इन्वेस्टिगेशन को नई तकनीकी की जानकारी दी जाएगी. पुलिस के लिए जन संवाद कैसे जरूरी होता है यह बताया जाएगा. नए मामलों के एक्सपर्ट्स को आमंत्रित किया गया है.
बताए जाएंगे नए तकनीक
पुलिस मुख्यालय के एडीजी सीआईडी विनय कुमार ने बताया कि संक्रमण को देखते हुए इंदौर कार्यक्रम में 50 फीसदी लोगों को बुलाया जाएगा. ऑनलाइन कार्यक्रम को 10,000 पुलिसकर्मी देखें यह हमारी कोशिश रहेगी. पुलिस कर्मियों को आर्थिक अपराध इकाई, पुलिस वेलफेयर टेररिज्म, महिला पुलिस कर्मी का किस क्षेत्र में इस्तेमाल करना है इसे भी विस्तार से बताया जाएगा.