बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं करने पर पुलिस ने करवाया मीठापुर सब्जी मंडी को खाली - police got the mithapur vegetable market vacant for social distance maintenance

सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का पालन नहीं होने के कारण जिला प्रशासन ने मीठापुर सब्जी मंडी को खाली करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद पुलिस ने सभी सब्जी बेचने वालों को घर जाने को कहा और सब्जी मंडी खाली करवाया.

पटना
पटना

By

Published : Apr 23, 2020, 7:09 PM IST

Updated : May 24, 2020, 6:43 PM IST

पटना:कोविड-19 को लेकर जहां देशभर में लॉकडाउन है. वहीं, लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा जाता है. जिले के मीठापुर सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होने के कारण पुलिस ने सब्जी मंडी को खाली करवा दिया. सब्जी बेचने वालों को घर जाने को कहा गया है.

बता दें कि पटना के मीठापुर स्थित सब्जी बाजार में भी शाम होते ही काफी भीड़ जमा हो जाती थी. लोग लॉकडाउन का पालन भी नहीं करते थे. लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करवाने को लेकर पुलिस बल की भी तैनाती की गई. फिर भी लोग नहीं मान रहे थे. इसी कारण से जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी को खाली करवाने का निर्देश दिया.

पुलिस ने करवाया सब्जी मंडी को खाली

सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर बंद करवाया सब्जी मंडी
सब्जी मंडी को खाली करवा रहे पुलिसकर्मियों ने बताया कि हमें आदेश मिला है कि यहां से सभी को हटाया जाए. क्योंकि काफी शिकायतें आ रही थी कि लोग शाम के समय यहां पर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते थे. बताया जाता है कि पुनाइचाक सब्जी बाजार को प्रशासन ने सील कर दिया है. क्योंकि वहां शाम होते ही लोग काफी संख्या में पहुंच जाते थे और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते थे.

Last Updated : May 24, 2020, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details