पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट है. पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टा और दस जिंदा कारतूस बरामद की है.
मामला जिले के मसौढ़ी थाना अन्तर्गत दिह मुहल्ला का है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी बाइक से हथियार सहित किसी घटना का अंजाम देने जा रहे हैं. पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से बरामद हथियार और बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.