पटनाः सावन के आखिरी सोमवार और बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी तैयारियां की हैं. पुलिस जगह जगह पर फ्लैग मार्च निकाल रही है और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है.
बकरीद को लेकर छावनी में तब्दील पटना, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बकरीद और सावन की आखिरी सोमवारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है.
डीएसपी सुरेश कुमार ने फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया
देर शाम शहर के कारगिल चौक पर से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. जिसमे गांधी मैदान थाना, पिरबहोर थाना और सुल्तानगंज थाना के थाना प्रभारी मौजूद रहे. डीएसपी सुरेश कुमार ने फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया. इस फ्लैग मार्च में सैकड़ों की तादाद में बाइक पर सवार पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए
कारगिल चौक से निकला यह फ्लैग मार्च पटना के सब्जी बाग, पिरबहोर, सुल्तानगंज, पटना सिटी इलाके से गुजरा. बकरीद और सावन की आखिरी सोमवारी को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.