पटना: पुलिस विवाह मंडप में बैठे दूल्हा को उठाकर अपने साथ ले गई. इससे नाराज लड़की के परिजनों और गांव के लोगों ने बारातियों को बंधक बना लिया. पंचायत के मुखिया की पहल पर दूल्हे के छोटे भाई से दुल्हन की शादी कराई गई. घटना पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के सिगोडी थाना क्षेत्र के मुरारचक गांव की है.
यह भी पढ़ें-Aurangabad News: प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, मामा ने पकड़कर करा दी शादी
पालीगंज के सियारामपुर गांव के संजय यादव के बेटे अनिल कुमार की शादी सिगोडी थाने के मुरारचक गांव के भीम यादव की बेटी से तय हुई थी. सभी कार्यक्रम पहले से निर्धारित तिथि के अनुसार चल रहा है. 15 जून की रात बारात आई. गांव के लोगों ने बारातियों की अच्छी तरह से खातिरदारी की. विवाह मंडप में लड़का बैठा हुआ था तभी पुलिस आ गई. पुलिस के साथ एक लड़की भी थी. पुलिस दूल्हे को उठाकर साथ ले गई.
लड़के ने पहले से कर रखी थी शादी
सियारामपुर गांव में जो लड़का शादी करने आया था उसने पहले से ही शादी कर रखी थी. पति की शादी की खबर सुनकर उसकी पहली पत्नी पुलिस के पास पहुंची. उसने पुलिस को अपनी शादी की तस्वीरें दिखाई और पति की दूसरी शादी रुकवाने की गुहार लगाई. गांव के मुखिया अशोक यादव को सिगोडी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने फोन किया और मामले की जानकारी दी.
बारातियों को बनाया बंधक
मुखिया ने लड़की के पिता को बताया कि उसका होने वाला दामाद पहले से शादीशुदा है. यह बात सुन लड़की के पिता और गांव वाले दंग रह गए. लड़के को थाना ले जाने के बाद गांव वालों ने बारातियों को बंधक बना लिया. काफी विचार-विमर्श के बाद लड़के के छोटे भाई से लड़की की शादी कर दी गई. दोनों पक्षों की मौजूदगी में शादी करायी गई.
उधर पुलिस ने अनिल को पत्नी के साथ रहने और उसकी देख-रेख करने संबंधी बॉन्ड पेपर लिखवाकर छोड़ दिया. सिगोडी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा, "दोनों पक्षों ने शादी संपन्न कराने के बाद आपस मे मिलकर विवाद समाप्त कर लिया. अनिल ने पत्नी रूबी को साथ रखने का बंधपत्र बनाया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी साथ घर चले गए."
यह भी पढ़ें-Buxar Crime News: अपने बच्चों को छोड़ शादी के लिए तैयार नहीं थी विवाहिता, प्रेमी ने कर दी हत्या