बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बालू के अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस का शिकंजा - बालू के अवैध करने वालों पर कार्रवाई

बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध जिलाधिकारी ने छापेमारी अभियान लगातार जारी रखने तथा कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर पालीगंज के एसडीओ एवं एसडीपीओ ने संयुक्त छापामारी अभियान चलाया.

raw
raw

By

Published : May 19, 2021, 7:12 AM IST

पटना:पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर बालूके अवैध धंधे में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी है. इस क्रम में पालीगंज के अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में महाबलीपुर से जनपारा बालू घाट तक छापेमारी अभियान चलया गया.

इस अभियान के तहत 13 पोकलेन मशीन, दो हाईवा एवं चार ट्रैक्टर की जब्ती की गई है. सभी जब्त वाहनों को रानी तालाब थाने के सुपुर्द किया गया है.

ये भी पढ़ें-रोहतासः अवैध खनन कर निकाले गए 8 हजार CFT बालू प्रशासन ने किया जब्त

38 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बालू के अवैध धंधों में शामिल 38 व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. रानीतालाब थाना में खनन निरीक्षक अजय कुमार द्वारा खनन अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. 'बालू का खनन एवं परिवहन सरकार द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देश, प्रावधान एवं मानक के अनुरूप होंगे. बालू के अवैध कारोबार में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान जारी रखने तथा दोषी को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है.': डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी

ये भी पढ़ें-नौबतपुर में बालू माफिया पर बड़ी कार्रवाई, छापेमारी के दौरान कई ट्रैक्टर जब्त

आगे भी होती रहेगी कार्रवाई
इस अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी पालीगंज मुकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पालीगंज तनवीर अहमद खान, निरीक्षक अजय कुमार तथा विक्रम एवं सिंगोड़ी थाना के पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details