बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन: बिहार पुलिस ने 106 को किया गिरफ्तार, लगाया गया 78 लाख 16 हजार का जुर्माना - कोरोना वायरस के संभावित खतरे

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे प्रदेश में लॉक डाउन जारी करने का आदेश दिया था. इस दौरान पुलिस ने शुक्रवार की शाम तक वाहन चालकों से 78 लाख की राशि का जुर्माना वसूला है. वहीं, 106 लोगों को गिरफ्तार कर 244 मामले दर्ज किए गए है.

बिहार पुलिस ने बनाया नया रिकार्ड
बिहार पुलिस ने बनाया नया रिकार्ड

By

Published : Mar 27, 2020, 11:00 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार ने एहतियात के तौर पर लॉक डाउन जारी करने का आदेश दिया है. वहीं, पीएम मोदी ने भी वायरस के संकट के बीच संक्रमण रोकने के लिए देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है.

लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इस मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार शाम तक का आंकड़ा जारी कर लॉक डाउन के दौरन हुई कार्रवाई के बारे में बताया.

4136 वाहन जब्त
पुलिस मुख्यालय ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि लॉक डाउन के बावजूद भो जो लोग घर से बेवजह बाहर निकल रहे थे. उनपर सख्ती से कार्रवाई की गई है. इस दौरान बिहार पुलिस ने कार्रावई करते हुए 106 लोगों की गिरफ्तारी की है. वहीं, 244 मामले दर्ज किए गए है. पूरे प्रदेश में कुल 4 हजार 136 वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं, कुल 78 लाख 16 हजार 5 सौ 50 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

फाइल फोटो

बिहार में जारी है हाई अलर्ट
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संभावित खतरे को भंपते हुए सीएम नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में एहतियात के तौर पर लॉक डाउन जारी करने का आदेश दिया है. इस वायरस से निपटने के लिए सीएम नीतीश कुमार खुद से मॉनिटरिंग कर रहे है. इसके लिए वे लगातार अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं. शुक्रवार को भी नीतीश कुमार ने एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने कोरोना उन्मूलन कोष गठन करने का निर्णय भी लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details