पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के दुल्हिन बाजार प्रखंड के मतदान केंद्र 101 और 102 पर बोगस वोटिंग के चलते जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद असामाजिक तत्वों के बढ़ रहे उत्पात को देखते हुए पुलिस ने हवाई फायर कर इन्हें खदेड़ दिया. वहीं, पुलिसिया कार्रवाई के बाद फिर से मतदान प्रक्रिया शुरू की गई.
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट: असामाजिक तत्वों ने किया हंगामा, पुलिस ने की फायरिंग - voter list
मतदान केंद्र संख्या 101 और 102 में असामाजिक तत्वों ने जमकर हंगामा किया. उनका आरोप था कि यहां बोगस वोटिंग हो रही है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें मतदान केंद्र से खदेड़ लिया.
![पाटलिपुत्र लोकसभा सीट: असामाजिक तत्वों ने किया हंगामा, पुलिस ने की फायरिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3326590-thumbnail-3x2-motihari.jpg)
मामला दुल्हिन बाजार प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सरकुना में बनाए गए मतदान केंद्र का है. यहां असामाजिक तत्वों ने बोगस वोटिंग का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इनके बढ़ते उत्पात को देखते हुए पुलिस ने हवाई फायर कर इन्हें मतदान केंद्र से खदेड़ा. मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गई.
शुरू की गई वोटिंग
इस पूरे मामले के बाद कुछ देर के लिए मतदान प्रक्रिया बाधित हुई. वहीं, मौके पर पहुंचे पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने पुलिस बल के साथ जायजा लिया. डीएसपी ने मतदाताओं को समझा कर वोटिंग के लिए लाइन में लगाया. इसके बाद मतदान प्रक्रिया जारी है.