बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनंत सिंह पर कसा शिकंजा: सचिवालय और पंडारक पुलिस ने घर पर की पूछताछ, FSL जांच के निर्देश - fast news

पिछले कुछ दिन से एक अनंत सिंह की एक ऑडियो क्लिप जोरों से वायरल हो रही है. इस क्लिप के मुताबिक में अनंत सिंह ने सुपारी किलर्स को कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की सुपारी दी थी. इसके एवज में वो साजिश रच रहे थे.

police-take-action-against-anant-singh

By

Published : Jul 29, 2019, 9:08 PM IST

पटना: बिहार के बाहुबली मोकामा विधायक अनंत सिंह की वायरल हुई ऑडियो क्लिप के मामले में पुलिस ने पूछताछ की है. पूरे मामले को लेकर अनंत सिंह से उनके पटना के 1 माल रोड स्थित आवास पर पंडारक पुलिस और सचिवालय पुलिस ने पूछताछ की है.

पूछताछ के लिए उनके आवास पुहंची पुलिस ने वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर पूछताछ की है. वहीं, पुलिस ने अनंत सिंह के आवास के बाहर एफएसएल जांच का नोटिस चस्पा किया है. इस नोटिस के मुताबिक अनंत सिंह को 1 अगस्त को एफएसएल कार्यालय में उपस्थित होना है.

कार्रवाई करती पुलिस

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिन से एक अनंत सिंह की एक ऑडियो क्लिप जोरों से वायरल हो रही है. इस ऑडियो क्लिप के मुताबिक अनंत सिंह ने सुपारी किलर्स को कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की सुपारी दी थी. इसके एवज में वो साजिश रच रहे थे.

तीन हो चुके हैं गिरफ्तार...
बता दें कि पिछले दिनों पटना के बाढ़ क्षेत्र में तीन सुपारी किलर्स को पुलिस ने धर दबोचा था. ये तीनों पंडारक के कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश की हत्या करने की साजिश रच रहे थे. वहीं, इस गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ है. लिहाजा, पंडारक पुलिस अनंत सिंह से पूछताछ करने पहुंची है.

अनंत सिंह पर लग चुके हैं कई आरोप

  • अनंत सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है. उनके ऊपर कई आरोप लग चुके हैं.
  • साल 2004 में अनंत सिंह के घर एसटीएफ ने छापा मार कार्रवाई की थी. उस समय जमकर फायरिंग भी की गई थी. इस फायरिंग में एक गोली अनंत सिंह को भी लगी थी.
  • साल 2015 में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने उन पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details